Bhilai Mahila Mahavidyalaya
Hospital Sector, Bhilai Nagar (C.G.) 490009
(Managed by Bhilai Education Trust). (Affiliated to Hemchand Yadav Vishwavidyalaya, Durg). Recognized Under Section 2(f) and 12(B) of the UGC Act 1956. NAAC Accredited with B+ Grade
Latest News
News
Lecture series -first day
21 October 2024
2024-10-21
मां शक्ति की पूजा अर्चना के बाद भिलाई महिला महाविद्यालय में छात्राओं ने गरबा का लिया आनंद |
भिलाई महिला महाविद्यालय में 5 अक्टूबर को सामाजिक दायित्व प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय की समस्त छात्राओं के लिए नवरात्रि पर्व के उपलक्ष में गरबा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
2024-10-05
Chemistry department association program
.
2024-09-21
GUEST LECTURE IN BHILAI MAHILA MAHAVIDYALAYA
.
2024-09-09
भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई के खेल सभागार में दुर्ग सेक्टर स्तरीय बैडमिंटन महिला प्रतियोगिता का आयोजन 14 सितंबर 2024 को किया गया। प्राचार्या डॉ. संध्या मदन मोहन के संरक्षकत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में दुर्ग सेक्टर की हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से संबद्धीत 16 महाविद्यालयों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ | भिलाई महिला महाविद्यालय में दुर्ग सेक्टर स्तरीय बैडमिंटन महिला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कन्या महाविद्यालय दुर्ग बना चैंपियन |
.
2024-09-14
7 days workshop in home science department
DAY 4
2024-08-29
7 days workshop in home science department
DAY 4
2024-08-29
national sports day
.
2024-08-29
national sports day
.
2024-08-29
national sports day
.
2024-08-29
admission reopen
.
2024-08-31
भिलाई महिला महाविद्यालय, सेक्टर 9 में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर लगभग दो सौ छात्राओं ने 45 मिनट की फिटनेस एक्टिविटी करते हुए जुम्बा डांस किया। कॉलेज के खेल सभागार में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्या, डॉ. संध्या मदन मोहन थी। जिनके मार्गदर्शन में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन हुआ। विशेष अतिथि उप प्राचार्या डॉ. निशा शुक्ला और क्रीड़ा प्रभारी डॉ. एम. माधुरी देवी, डॉ. निधि मोनिका शर्मा थी। प्रिंसिपल ने किया छात्राओं को मोटिवेट कॉलेज की प्राचार्या, डॉ संध्या मदन मोहन ने राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व और खेलकूद के जीवन में आवश्कता की जानकारी देते हुए छात्राओं को मोटिवेट किया। इसके बाद प्राचार्या, उप प्राचार्या, शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ और छात्राओं ने जुंबा डांस एंड फिटनेस एक्टिविटी में लगभग 45 मिनट भाग लिया। शैक्षणिक स्टाफ के लिए म्यूजि़कल चेयर खेल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अधिकारी प्रतीक्षा ताठे ने किया।
.
2024-08-28
7 days workshop in home science department
.day 3
2024-08-28
7 days workshop in home science department
.day 2
2024-08-28
7 days workshop in home science department
.day 1
2024-08-28
Anti-ragging 2024
.
2024-08-18
Independence day 2024
.
2024-08-15
भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में आईक्यूएससी एवं गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वल्र्ड ब्रेस्ट फीडिंग सप्ताह के परिपेक्ष्य में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जागरूकता कार्यक्रम जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 भिलाई के चिकित्सकों के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में डॉक्टर सबिंता पांडा (एडिशनल सीएमओ एवं पीडियाट्रिशियन विभाग की विभागाध्यक्ष)ने कार्यक्रम के उद्देश्य और थीम( क्लोजिंग द गैप ब्रेस्टफीडिंग सपोर्ट फॉर ऑल) पर अपनी बात रखी। डॉक्टर मीता सचदेवा ने शिशु और मां दोनों को ही जन्म लेने के पश्चात ब्रेस्टफीडिंग के क्या फायदे हो सकते हैं और यह क्यों आवश्यक है। इस बात पर प्रकाश डाला डॉ. रुचिका ताम्रकार ने ब्रेस्ट की एनाटॉमी एवं अप्लाइड एनाटॉमी के बारे में छात्रों को बताया। डॉक्टर सुभश्मिता पटनायक ने ब्रेस्टफीडिंग के चैलेंज क्या हो सकते हैं के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष सहित अन्य प्राध्यापक गण एवं महाविद्यालय की छात्राओं ने इस जागरूकता कार्यक्रम का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या मदन मोहन ने छात्राओं को बे्रस्ट फीडिंग का महत्व बताया। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग के डॉ. भारती वर्मा ने किया।
.
2024-08-13
भिलाई महिला महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के परिप्रेक्ष्य में ग्रीन ऑडिट और आईक्यूएसी के सहयोग से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्रों द्वारा संरक्षण पर दो व्याख्यान दिए गए। प्राचार्य डॉ. संध्या मदन मोहन ने इस दिन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रकृति में उपस्थित पंचतत्व अग्नि, वायु, पवन, जल, और मिट्टी ही हमारा पोषण करते हैं। इन्हें सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे पर्यावरण के संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं। ग्रीन ऑडिट पर चर्चा की ग्रीन ऑडिट इंचार्ज डॉ. प्रतीक्षा पांडे ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने कॉलेज परिसर में ग्रीन ऑडिट के महत्व और उसके प्रभाव पर भी चर्चा की। आईक्यूएसी इंचार्ज डॉ. भारती वर्मा ने छात्रों को संरक्षण के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हमें इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। टेक्सटाइल उद्योग से होने वाले प्रदूषण पर डाला प्रकाश बीएससी तृतीय वर्ष बायोलॉजी की छात्रा यशिका वर्मा ने टेक्सटाइल उद्योगों से होने वाले प्रदूषण और फास्ट फैशन के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल उद्योगों से नदियों में होने वाला प्रदूषण हमारे जल संसाधनों को नुकसान पहुंचा रहा है। इसके साथ ही, सिंथेटिक कपड़ों को धोने से माइक्रोप्लास्टिक बाहर आकर विभिन्न प्राकृतिक संसाधनों को दूषित कर रहा है। यह मिट्टी को भी प्रदूषित बना रहा है। आदतों में बदलाव जरूरी बीएससी भाग 2 माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा चांदनी ने बताया कि कैसे हम रोज़मर्रा की जिंदगी में थोड़े सुधार करके और अपनी दैनिक गतिविधियों एवं आदतों में बदलाव लाकर प्रकृति को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। कार्यक्रम में छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और पर्यावरण संरक्षण के लिए कई सुझाव दिए। इस अवसर पर पौधे भी लगाए गए। जिसमें कॉलेज के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया और पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
.
2024-08-13
भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में वृक्षारोपण “एक पेड़ माँ के नाम “ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के इस अवसर पर भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या मदन मोहन ने कहा कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने “ एक पेड़ माँ के नाम “ की शुरुआत की। और राष्ट्रीय राजधानी के बुद्ध जयंती पार्क में एक पीपल का पेड़ लगाया । इस अभियान को माँ से जोड़ा गया । साथ ही यह लक्ष्य रखा गया है कि हर व्यक्ति अपने माँ के नाम से एक पेड़ लगाये । शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.मोहना सुशांत पंडित ने कहा की प्रकृति और माँ दोनों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता हैं।” एक पेड़ माँ के नाम “ एक विशेष मुहिम शुरू की गई ताकि जिस तरह हम अपनी माँ की देखभाल करते हैं उसी तरह प्रकृति की भी देखभाल करे । बी.एड.छात्राओं ने इस अभियान के तहत अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाया । साथ ही शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिकाएँ श्रीमती डॉ.हेमलता सीदार ,भावना , नाज़नीन बेग , आशा आर्य , ने भी अपनी अपनी माँ के नाम पर पेड़ लगाया। बी.एड.की छात्राओं – योगिता ,मनीषा गंगेश्वर ,अभिलाषा ,अंकिता ,आँचल ,कात्यायनी ,निकिता कोर्रम ,छाया एसदा ,नीता साहू, ममता साहू ,ख़ुशबू ,कुलसुम ,इन्दु ,प्रीति भास्कर ,मेघा ,खिलेश्वरी ,ममता कुमारी ,लालिमा रेड्डी ,ने इस विशेष अभियान में सहयोग किया
.
2024-08-10
Deeksharambh 2024
.
2024-08-05
Deeksharambh 2024
.
2024-08-05
Deeksharambh 2024
.
2024-08-05
Deeksharambh 2024
.
2024-08-05
Deeksharambh 2024
.
2024-08-05
****भिलाई महिला महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्राओं के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का सफल आयोजन**** ***विधायक रिंकेश सेन के मुख्य आतिथ्य तथा भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी विजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम संपन्न*** भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय भिलाई में आइ.क्यू.एस.सी एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन प्रकोष्ठ के समन्नवयन में दिनांक 05 अगस्त 2024 को आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय, नया रायपुर, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार दीक्षा आरंभ समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिकेश सेन, विधायक वैशाली नगर भिलाई थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी विजय कुमार गुप्ता ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती पूजन द्वारा किया गया। तत्पश्चात समस्त अतिथियों का स्वागत प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि विधायक रिकेश सेन, मैनेजिंग ट्रस्टी विजय कुमार गुप्ता एवं प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा सर्वप्रथम प्रत्येक संकाय से चयनित एन ई पी छात्रा एम्बेसडरों का तिलक लगाकर उनका महाविद्यालय में दीक्षारंभ हेतु स्वागत किया। इससे पूर्व सभाकक्ष में प्रवेश करने वाले सभी नवप्रवेशी छात्राओं का शिक्षकों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। अभिभावको की तरफ से ललित साव ने भी छात्राओं को आशीर्वाद दिया और कहा की इस महाविद्यालय के चयन का निर्णय आपको निराश नहीं करेगा| यहाँ का वातावरण हर तरह से प्रशासनिक, शैक्षणिक और अन्य सभी सह-शैक्षणिक गतिविधियो के साथ बहुत प्रशंसनीय है। डॉ. संध्या मदन मोहन प्राचार्या भिलाई महिला महाविद्यालय द्वारा अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि विधायक रिकेश सेन, वैशाली नगर, भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के प्रबंधन न्यासी तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ताके साथ ही नवप्रवेशी छात्राओं का स्वागत करते हुए उपस्थित प्राध्यापको एव आयोजन समिति के सदस्यों का अभिनन्दन किया गया। उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा की दीक्षारम्भ कार्यक्रम केवल शिक्षक और छात्राओं के लिए ही नहीं वरन् जनप्रतिनिधियों, अभिजातीय वर्ग, अभिभावकों और समाज के हर वर्ग को एन.इ.पी. की संपूर्ण जानकारी एकसाथ देने का कार्यक्रम है। राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली के पूरे प्रदेश में क्रियान्वयन की आवश्यकता, एन.इ.पी. 2020 के उद्देश्य, लाभ और शैक्षणिक परिवेश के विकास के साथ सुंदर सफल भविष्य की अपेक्षा पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई । उन्होंने इंडियन नॉलेज सिस्टम के साथ भारतीय संस्कृति , संस्कारो की पुनर्स्थापना के साथ शिक्षक छात्र की अवधारणा के साथ शिक्षा की जगह, गुरु शिष्य परम्परा के पुनर्जागरण के साथ ज्ञानार्जन और शिष्यों को गुरु द्वारा दीक्षा देकर शिक्षारम्भ के साथ ज्ञानर्जन भारत को विश्व गुरु के गौरव को पुन: स्थापित करने का मार्ग कहा | भारत को 2047 के विकसित राष्ट के सपने को साकार करने का प्रारंभ कहा | एन.ई.पी.छात्राओं के प्रारंभ से प्रारब्ध तक जीवन जीने की कला और कौशल का ज्ञानार्जन निरुपित किया| उन्होंने एन.इ.पी. क्रियान्वयन समिति तहत एन.इ.पी. एम्बेसडर और उनकी भूमिका की जानकारी दी | एन. ई. पी. छात्राओं के बहुआयामी विकास के साथ उनके आत्मनिर्भर होने का मार्ग प्रशस्त करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विजय कुमार गुप्ता ने नव प्रवेशी छात्राओं का महाविद्यालय में स्वागत करते हुए बताया कि उनके करियर को श्रेष्ठ बनने के लिए महाविद्यालय द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया की हायर एजुकेशन के एन.ए.पी. इम्प्लीमेंटेशन के प्रयासों में किये जा रहे, अवेयरनेस प्रोग्राम्स जिनके द्वारा पूरी सोसाइटी और सामान्य जन को जानकारी दी जा रही है, अवश्य सफल होंगे महाविद्यालय की प्रोग्रेस में ट्रस्ट और स्वयं अपने व्यक्तिगत सहयोग की बात रखी| विधायक रिकेश सेन ने छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार नवरात्रि में कन्याओं का पूजन किया जाता है इस प्रकार आज उन्हें बड़ा ही हर्ष हो रहा है की छात्राओं का तिलक लगाकर दीक्षा आरंभ करने का यह सुनहरा अवसर उन्हें प्राप्त हुआ उन्होंने कहा कि भारत को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाना है तो नीति के घोषित उद्देश्यों में से एक है कि भारतीय होने पर गहरा गर्व पैदा करना, न केवल विचारों में, बल्कि भावना, बुद्धि और कर्मों में भी साथ ही ज्ञान ,कौशल, मूल्य और स्वभाव विकसित करना जो मानव अधिकारों, सतत विकास और जीवन और वैश्विक कल्याण के प्रति जिम्मेदार प्रतिबद्धता का समर्थन करते हैं। उन्होंने महाविद्यालय की भौतिक सुविधाओं के साथ यहां के शैक्षणिक वातावरण की भी प्रशंसा की तथा बताया कि इस महाविद्यालय से पढ़ कर निकलने वाली छात्राएं आज देश-विदेश में बड़े ऊंचे पदों पर सुशोभित है। उन्होंने छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निधि मोनिका शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम के प्रथम सत्र का धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्या डॉ निशा शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में नव प्रवेशित छात्राओ प्राध्यापकों एवं उपस्थित अभिभावकों को विस्तार से महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.संध्या मदन मोहन द्वारा एन.इ.पी. का बेसिक खाका, संक्षेप में देते हुए कॉलेज की बेसिक, ओल्ड बिल्डिंग, न्यू बिल्डिंग एक्सटेंडेड बिल्डिंग ऑडिटोरियम, जिम और हॉस्टल का परिचय देते हुए महाविद्यालय के प्रारम्भ से वर्तमान तक के विकास क्रम को बताते हुए कॉलेज में विभिन्न सुविधाओ, स्कालरशिप की जानकारी के साथ महाविद्यालय का विस्तृत परिचय एक प्रभावशाली वीडियो के माध्यम से दिया गया जिसमें समस्त विषयों के विभाग, क्लासरूम, लैब, सेंट्रल लैब, प्राचार्या कक्ष, कार्यलय लाइब्रेरी स्पोर्ट्स ग्राउंड हॉस्टल ऑडिटोरियम सहित पूरी बिल्डिंग के पिक्चर्स के साथ कॉलेज का का रूट मैप दिखाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा नव- प्रवेशित छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए महाविद्यालय में उनका भावभीना स्वागत किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रणाली क्या है इसके अंतर्गत कौन-कौन से विषय समाहित किए गए हैं, प्रत्येक संकाय के कोर विषय क्या है, जनरल इलेक्टिव पेपर्स को किस प्रकार चयन किया जाएगा वैल्यू एडेड विषयों, एबिलिटी एनहैंसमेंट विषयों तथा उनके मूल्यांकन की प्रक्रिया को विस्तार से राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी श्रीमती प्रतिभा छाया क्लाडियस, प्रकोष्ठ की सदस्याओं डॉ रूपम अजीत यादव तथा डॉ भारती वर्मा द्वारा विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात इंडक्शन के तहत समस्त विभागों के फैकल्टी मेम्बेर्स का परिचय उनके विभागाध्यक्षो द्वारा दिया गया तथा छात्राओं को उनके उन्हें विषय से संबंधित प्रथम सेमेस्टर के कोर पेपर्स, जेनेरिक एलेक्टिवे वैल्यू एनहांसमेंट सब्जेक्टस आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष सहित समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित थे, महाविद्यालय की छात्राओं ने उक्त कार्यक्रम में बहुत ही रुचि से हिस्सा लिया एवं लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
.
2024-08-05
Admission extension
.
2024-07-24
NEP 2020
.
2024-07-24
भारतीय नागरिक सुरक्षा एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम परिवर्तित कानून पर एक दिवसीय कार्यशाला
.
2024-07-24
Admission extension
.
2024-07-24
भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में आइकयूएसी द्वारा 24 जुलाई को भारतीय नागरिक सुरक्षा एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम परिवर्तित कानून पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट दीर्घेश कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहन नगर थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडे उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. संध्या मदन मोहन ने की। आइकयूएसी प्रभारी डॉ. भारती वर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यशाला में प्राचार्य डॉक्टर संध्या मदन मोहन ने साक्ष्य अधिनियम एवं नागरिक सुरक्षा अधिनियम पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि हमारे पौराणिक न्याय की जो कल्पना है वह समग्र विश्व के न्याय दर्शन में सबसे उदार कल्पना है। इस आधार पर नए कानून में सभी व्याख्या को लिया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट दीर्घेश कुमार शर्मा ने कहा कि नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय दंड संहिता का समय सीमा के अंदर घटना की सूचना देना तथा प्रकरण का शीघ्र ही निर्णय अधिकतम 3 वर्षों के अंदर प्रदान कर दिया जाना है। उन्होंने बताया कि महिलाओं और बच्चों के लिए निर्धारित धाराओं को भी प्राथमिकता के क्रम पर लिए जाने का प्रावधान है। भारतीय आतंकवाद, आजीवन कारावास के नियमों में भी कसावट लाई गई है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि मोहन नगर थाना प्रभारी टीआई नवी मोनिका पांडेय ने कहा कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम में कई बदलाव किए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को दस्तावेज की परिभाषा में शामिल कर दिया गया है। अब किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को दस्तावेज माना जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल रिकॉर्ड की कानूनी स्वीकार्यता को अब कोई भी को कोर्ट में चुनौती नहीं दे पाएगा। थाना प्रभारी पांडेय ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्राप्त बयान को साक्षी की परिभाषा में शामिल कर दिया गया है।। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष सहित अन्य प्राध्यापक गण, छात्राओं ने कार्यशाला का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग के डॉ. निधि मोनिका शर्मा ने किया।
.
2024-07-24
Admission portal reopened till 25th July. grab this opportunity and take Admission on time
.
2024-07-22
पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ व महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, reporterkranti.in: पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ व महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
.
2024-07-18
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महिला महाविद्यालय सेक्टर 9 प्रांगण में विधायक व प्रदेष अध्यक्ष द्वारा किया वृक्षा रोपण
.
2024-07-18
डीयू से सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई, पहले आओ मिलेगा एडमिशन |
.
2024-07-15
Congratulations All Our Dear Students for Excellent Results. Management, Principal and Staff of BMM , Bhilai
.
2024-07-12
Congratulations Management Principal and staff BMM
.
2024-07-12
Congratulations Management Principal and staff BMM
..
2024-07-12
Congratulations Management Principal and staff BMM
..
2024-07-01
Mission Admission 2024- 25 at Bhilai Mahila Mahavidyalaya Bhilai for women. Principal Dr. Sandhya Madan Mohan
.
2024-06-08
Workshop on Human Values attended by Principal and Mrs Neha Srivastava on 24th may 2024 at Achoti .
.
2024-05-24
सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई के वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग द्वारा महिला महाविद्यालय भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में एमएस एक्सल पर वित्तीय वित्तीय विश्लेषण एवं अध्ययन पर दिनांक 9 अप्रैल से 18 अप्रैल 2024 तक सर्टिफिकेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र 9 अप्रैल, को हुआ जिसमें रिट्स लिमिटेड के सहायक प्रबंधक एवं कंपनी सचिव श्री अशोक मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे|
सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई के वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग द्वारा महिला महाविद्यालय भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में एमएस एक्सल पर वित्तीय वित्तीय विश्लेषण एवं अध्ययन पर दिनांक 9 अप्रैल से 18 अप्रैल 2024 तक सर्टिफिकेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र 9 अप्रैल, को हुआ जिसमें रिट्स लिमिटेड के सहायक प्रबंधक एवं कंपनी सचिव श्री अशोक मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे| उन्होंने वर्तमान समय में वित्तीय विश्लेषण की भूमिका पर प्रकाश डाला| रिट्स लिमिटेड के श्री निखिल अग्रवाल ने छात्रों के लिए एमएस एक्सल की वर्कशीट के व्यावहारिक उपयोग एवं उसके लाभों की चर्चा की| सेंट थॉमस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन एवं महिला महाविद्यालय भिलाई की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन इस अवसर पर उपस्थित थे| उन्होंने वाणिज्य विभाग के संयुक्त प्रयासों की सराहना की| डॉ एम. जी. रोईमोन ने छात्रों को वित्तीय विश्लेषण को व्यावसायिक रूप से अपनाने के लिए प्रेरित किया| डॉ संध्या मदन मोहन ने छात्रों से अपील की और कहा कि वे आत्म विश्लेषण करें और सर्टिफिकेट कार्यक्रम के द्वारा अपना लक्ष्य निश्चित करें| सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई के वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग की विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ सपना शर्मा ने स्वागत उद्बोधन में 10 दिवसीय कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया| महिला महाविद्यालय भिलाई के वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ भारती वर्मा ने मुख्य वक्ता का सभी के समक्ष परिचय दिया| 10 दिवसीय कार्यक्रम में शिक्षा जगत के अलावा व्यावसायिक जगत से भी वक्ताओं ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया| प्रथम सत्र में डॉ सपना शर्मा ने वित्तीय विश्लेषण के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी एवं उद्योग जगत में उनके महत्व पर प्रकाश डाला| केके मोदी यूनिवर्सिटी दुर्ग के श्री विक्रम ने एमएस एक्सल के वित्तीय डाटा के विश्लेषण पर व्यख्यान दिया| महिला महाविद्यालय भिलाई की भूतपूर्व छात्रा अंजलि हिंदुजा सिंह वित्तीय विश्लेषण की भूमिका एवं वित्तीय विश्लेषण के क्षेत्र में करियर विकल्पों पर दो सत्र में अपना व्याख्यान दिया| सेंट थॉमस महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र एवं ट्रेड एक्स अद्वैत के सीइओ श्री सोमेंद्र पाटिल ने शेयर बाजार में इक्विटी एवं डेरिवेटिव का महत्व बताया| महिला महाविद्यालय भिलाई की सहायक प्राध्यापक डॉ माधुरी देवी ने वित्तीय विश्लेषण एवं अनुपात विश्लेषण में एमएस एक्सल के उपयोग पर अपना व्याख्यान दिया| कार्यक्रम का समापन समारोह दिनांक 18 अप्रैल 2024 को हुआ| शासकीय चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय पाटन के सहायक प्राधायपक डॉ गौरव शर्मा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे| उन्होंने डाटा एनालिसिस पर विभिन्न कानूनों की जानकारी दी एवं छात्रों को एमएस एक्सल के बारे में बताते हुए कहा कि यह आपको टैली के अध्ययन में भी सहायता करेगा| कार्यक्रम के दौरान सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई के वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ नीलम गाँधी ने संचालन किया| छात्रा अन्ना शेलोम, मिली मैथ्यू, समीक्षा चंद्राकर , रश्मि शर्मा एवं अबीश ने सर्टिफिकेट कार्यक्रम के दौरान अपना अनुभव साझा किया एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया| कार्यक्रम को सफल बनाने में दोनों ही महाविद्यालयों के प्राध्यापकों ने अपना सहयोग दिया| दोनों ही महाविद्यालयों'के प्रबंधन ने सर्टिफिकेट कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अपनी शुभकामनायें दी|
2024-04-20
भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा छगव्यापम की प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु नि:शुल्क कक्षाएँ प्रारंभ
.
2024-04-01
भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा 15- दिवसीय वैल्यू एडेड कंप्युटर कोर्स का शुभारंभ
.
2024-03-30
भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में एक माह के योग प्रशिक्षण सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ किया गया। बीएड प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया कि शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिये योग
.
2024-03-30
भिलाई महिला महाविद्यालय के आईक्यूएसी एवं शिक्षा विभाग द्वारा युवा व्याकरणाचार्य स्वामी आदित्य देव का “योग और जीवन को अधिक सार्थक बनाना“ विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन
.
2024-03-30
भिलाई महिला महाविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसायटी स्टूडेंट चैप्टर का उद्घाटन
.
2024-03-18
Annual function 2023
.
2024-02-27
Annual function 2023
.
2024-02-27
Annual function 2023
.
2024-02-27
Annual function 2023
.
2024-02-27
भिलाई महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण एवं शिक्षादीप ट्रस्ट छात्रवृत्ति वितरण समारोह सम्पन्न|
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त की महाविद्यालय की 34 छात्राओं सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राएँ हुईं पुरस्कृत.....शिक्षादीप ट्रस्ट ने समाज के अक्षम वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटी 2 करोड़ की छात्रवृत्ति |
2024-03-27
Merit list 2023
.
2024-02-17
MERIT LIST OF HEMCHAND YADAV UNIVERSITY 2022-23
.
2024-02-17
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के बीएड प्रथम सेमेस्टर के घोषित नतीजों में भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
बीएड के प्रथम सेमेस्टर के घोषित नतीजों में कॉलेज की 98% छात्राएँ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण, रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत |
2024-02-17
भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में बसंत पंचमी उत्सव का हुआ भव्य आयोजन
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरुणा पल्टा ने विशेष रूप से समारोह में शामिल होकर ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का किया श्रद्धापूर्वक पूजन भिलाई।
2024-02-14
अंतर्राष्ट्रीय युवा साहसिक शिविर के लिए दुर्ग जिले के दो स्वयंसेवकों का चयन
इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई से एन.एस.एस स्वयंसेवक योगेश कुमार साहू तथा भिलाई महिला महाविद्यालय से एन.एस.एस स्वयंसेविका श्वेता बंजारे का चयन नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की संगठन प्रोजेक्ट पॉइंट और प्रेरणा, खोरधा, ओडिशा सरकार के द्वारा आयोजित "तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय युवा साहसिक कार्यक्रम-2024" के लिए हुआ है। यह अंतर्राष्ट्रीय शिविर 10 से 12 फरवरी 2024 को बरुनेइंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई से एन.एस.एस स्वयंसेवक योगेश कुमार साहू तथा भिलाई महिला महाविद्यालय से एन.एस.एस स्वयंसेविका श्वेता बंजारे का चयन नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की संगठन प्रोजेक्ट पॉइंट और प्रेरणा, खोरधा, ओडिशा सरकार के द्वारा आयोजित "तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय युवा साहसिक कार्यक्रम-2024" के लिए हुआ है। यह अंतर्राष्ट्रीय शिविर 10 से 12 फरवरी 2024 को बरुनेई, खोरधा में संपन्न होगा।ई, खोरधा में संपन्न होगा।इस शिविर के लिए छत्तीसगढ़ के 13 स्वयंस्वकों समेत 2 दल प्रभारी का चयन हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय शिविर में भारत के विभिन्न राज्यों और देश के बाहर से कुल 250 की संख्या में युवा स्वयंसेवक और आयोजक इस शिविर मे होंगे सम्मिलित। जिसके अंतर्गत पैरा सेलिंग- ट्रैकिंग प्रोग्राम, और एक्शन जैसे गतिविधियों में स्वयंसेवक लेंगे हिस्सा। यह दोनो स्वयंसेवक यूनिसेफ छ.ग और जिला प्रशासन दुर्ग के द्वारा संचालित युवोदय "दुर्ग के दूत" बनकर जिले के विकास के लिए लगातार जिला प्रशासन दुर्ग के मार्गदर्शन में कार्य कर रहें है। स्वयंसेवकों के इस चयन पर जिला प्रशासन दुर्ग, यूनिसेफ जिला समन्वयक शशांक शर्मा, एन.एस.एस जिला समन्वयक विनय शर्मा, एन.वाय.पी जिला समन्वयक चूड़ामणि यादव, छ.ग एन.वाय.पी अध्यक्ष विनय गुप्ता तथा वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन एवं वैशाली नगर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.श्रीमती अलका मेश्राम और भिलाई महिला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.संध्या मदन मोहन समेत सभी प्रध्यापकों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दिये हैं।
2024-02-08
बीएड तृतीय सेमेस्टर के घोषित नतीजों में भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
शत-प्रतिशत परिणामों के साथ-साथ 93% छात्राएँ प्रथम श्रेणी में हुईं उत्तीर्ण
2024-01-31
भिलाई महिला महाविद्यालय की बीएड प्रशिक्षु छात्राओं ने समर्पण के अंतर्गत वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ बांटी गणतंत्र दिवस की खुशियां
.
2024-01-27
भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा बीएड प्रशिक्षुओं के लिए सामुदायिक शिविर का हुआ आयोजन
.
2024-01-27
26 December 2023
.
2023-12-26
25 December 2023
.
2023-12-25
भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में सीजीपीएससी एवं यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संबंधी अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।
.
2023-12-20
भिलाई महिला महाविद्यालय में डिजिटल मार्केटिंग विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन
.
2023-12-06
पीएम मोदी ने दिखाया भारत को विकसित देश बनाने का रास्ता - विकसित भारत@2047: युवाओं की आवाज को पोर्टल को किया लॉन्च
.
2023-12-11
भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में बीएड छात्राओं की फ़्रेशर्स पार्टी में मचा धमाल
.
2023-12-08
भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
.
2023-12-09
Activities on World Aids Day 2023
.
2023-12-01
State foundation day
.
2023-11-01
भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा से. 9 में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में मिसाइल मैन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
2023-10-13
भिलाई महिला महाविद्यालय में थ्राइव-365 के अंतर्गत ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन
ब्रेस्ट कैंसर के कारण, जांच, लक्षण एवं उपचार से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर दी गयी जानकारी
2023-10-13
भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के सभागार में भिलाई महिला महाविद्यालय के आईक्यूएसी तथा वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन के निर्देशन में समसामयिक विषय पर इंटरपर्सनल कम्यूनिकेशन स्किल पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन
.
2023-10-12
Students of BMM participated in Survey for generating awareness and importance of Voting , organised by Dainik Bhasker news paper
.
2023-10-21
भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा आयोजित कंप्यूटर साइंस एसोसिएशन " इनोवेटिव यंगस्टर्स " का उद्घाटन एवं सेमिनार आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेश राव निर्देशक बी टेक डायरेक्टर तथा श्री संजीव शर्मा ( बिटकोड सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड ) तथा अतिथि व्याख्याता श्री प्रतीक साव ( विशेषज्ञ साइबर सिक्योरिटी एवं ब्लॉकचैन टेक्नोलोजी ) , उपस्थित रहे । आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना तथा पूजन के साथ किया गया उसके पश्चात स्वागत गीत द्वारा अतिथियों का अभिनंदन एमएससी की छात्राओं द्वारा किया गया । इसके पश्चात कंप्यूटर साइंस विभाग की विभागाधयक्ष सुश्री सलमा मोहम्मद सफी द्वारा प्राचार्या तथा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया । महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर संध्या मदन मोहन ने आज के मुख्य अतिथियों का परिचय तथा छात्रों को आशीर्वचन दिया । तत्पश्चात विभागाध्यक्ष सुश्री सलमा मोहम्मद सफी ने छात्रों के समक्ष विषय संबंधित जानकारी भी प्रस्तुत की । कार्यक्रम में आई.क्यू.एस.सी के निदेशक डॉक्टर सुनीता जी राव तथा सभी विभाग की विभागाध्यक्ष व प्रमुख उपस्थित रहें । पदाधिकारियों के रूप में एमएससी तृतीय वर्ष से अध्यक्ष पद पर आलिया फिरदौस तथा उपाध्यक्ष के पद पर सिमरन तथा एमएससी प्रथम वर्ष से सचिव पद पर नाज़रीन ,उपसचिव के रूप में रूपाली को नियुक्त किया गया । प्राचार्या के उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेश राव द्वारा छात्रों को भविष्य हेतु प्रेरणा मिली तथा व्याख्याता श्री प्रतीक साव ने अत्यंत ही सहज उदाहरणों के साथ छात्रों को ब्लॉकचैन आदि विषय के बारे में संपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया । इस प्रोग्राम का संचालन काजल साहू , सौम्या तथा रूपाली छात्राओं द्वारा किया गया । अत्यधिक संख्या में उपस्थित होकर छात्रों ने कार्यक्रम में अपनी रुचि जताई । इस कार्यक्रम में विभाग के सहायक प्राध्यापक दीपक दास मानिकपुरी, कविता दुबे , प्रभा खरसन एवं रेणुका गजपाल ने भी इस आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया ।
.
2023-10-12
GLIMPSES OF GUEST LECTURE OF DR. R P AGRAWAL PRINCIPAL KALYAN PG COLLEGE BHILAI ON PERSONALITY DEVELOPMENT AT BHILAI MAHILA MAHAVIDYALAYA
.
2023-10-06
नैक मूल्यांकन से महाविद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार-डाॅ. पल्टा, नैक मूल्यांकन पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा कार्यशाला आयोजन
नैक बंगलुरू द्वारा किये जाने वाले महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयो के मूल्यांकन से उनकी गुणवत्ता, अधोसंरचना, शैक्षणिक एवं अन्य पाठ्येत्तर क्रियाकलापों परीक्षा परिणामों आदि में सुधार होता है। प्रत्येक महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन हेतु आगे आना चाहिए। ये उद्गार हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा ने आज व्यक्त किये। डाॅ. पल्टा आज हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा महाविद्यालयों हेतु ’’नैक मूल्यांकन की नई पद्धति’’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में लगभग एक सैंकड़ा महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा आईक्यूएसी समन्वयकों को संबोधित कर रही थीं। सेंट थाॅमस काॅलेज, भिलाई के सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में डाॅ. पल्टा ने प्रतिभागियों को नैक मूल्यांकन की बारीकियों से अवगत कराया।कार्यशाला की संयोजक विश्वविद्यालय की डीसीडीसी, डाॅ. प्रितालाल ने बताया कि दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यशाला के आरंभ में अतिथियों को पौधा भेंटकर स्वागत विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव ने किया। स्वागत भाषण सेंट थाॅमस काॅलेज, के प्राचार्य, डाॅ. एम. जे. रायमन ने दिया। इस अवसर पर विषप एच जी एलेक्सीयस, भी उपस्थित थे। कार्यशाला का पहला आमंत्रित व्याख्यान हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव द्वारा दिया गया। पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव ने नैक के मूल्यांकन प्रणाली के समग्र महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। द्वितीय व्याख्यान में शासकीय विष्वनाथ यादव तामस्कर स्वषासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, की डाॅ. जगजीत कौर सलूजा ने नैक मूल्यांकन के क्राइटेरिया क्रमांक 4, 5 एवं 6 का विस्तार से विष्लेषण किया। तृतीय सत्र में शासकीय दिग्िवजय स्वषासी महाविद्यालय, राजनांदगांव की डाॅ. अनिता साहा ने नैक मूल्यांकन के क्राइटेरिया क्रमांक 1, 2 एवं 3 महत्वपूर्ण जानकारी सम्पूर्ण कार्यशाला के दौरान प्रतिभागी प्राचार्यो व प्राध्यापकों ने अनेक प्रष्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया।डाॅ. प्रीता लाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि ए ग्रेड प्राप्त महाविद्यालयों अन्य बड़े महाविद्यालयों के प्रतिनिध्िायों ने नैक मूल्यांकन में अच्छा ग्रेड प्राप्त करने संबंधी अपने अनुभव भी साझा किये। इनमें श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी की प्राचार्य डाॅ. अर्चना झा, आईक्यूएसी समन्वयक, डाॅ. राहुल मेने, सेंट थाॅमस काॅलेज, की डाॅ. देबजानी मुखर्जी, भिलाई महिला महाविद्यालय, की प्राचार्य, डाॅ. संध्या मदन मोहन, शैलदेवी महाविद्यालय, अण्डा के प्राचार्य, डाॅ. के. एन. मिश्रा, सांई काॅलेज, के डायरेक्टर हरमीत सचदेव, समाधान काॅलेज, बेमेतरा के डाॅ. अवधेष पटेल शामिल थे। समापन सत्र में विष्वविद्यालय के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने नैक मूल्यांकन की महत्ता पर अपने विचार रखते हुए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया तथा सर्टिफिकेट प्रदान किये। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव ने किया।
2023-10-04
भिलाई महिला महाविद्यालय में ‘एक-तारीख एक-घंटा’ कार्यक्रम के माध्यम से एक-जुट होकर बापू को दी गयी ‘स्वच्छांजलि’
भारत सरकार आवसान एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा निर्देशित एक तारीख़ एक घंटा स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अंतर्गत भिलाई महिला महाविद्यालय द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 भिलाई चौक से 32 बंगला चौक भिलाई तक स्वत्छता गतिविधि का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मसतब्दी के अवसर पर केंद्रीय शासन के आह्वान पर शारीरिक श्रम की गरिमा के स्थापन हेतु किया गया इस अवसर पर रोड के दोनों किनारे की अस्वच्छता गंदगी झाड़ झाड़वान दूर करने का प्रयास किया गया महाविद्यालयीन स्टाफ़ एवं छात्राओ के उत्साह वर्धन एवं भागीदारी हेतु शीक्ष मीडिया राजनीति एवं प्रशासन के लब्ध प्रतिष्ठित व्यक्तित्व भी सजग नागरिक के रूप में उपस्थित रहे श्री महेशचंद्र शर्मा पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद श्री शुशांत पंडित पत्रकार श्री मती भगवती शर्मा पार्षद सेक्टर 8 श्री मनमोहन श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी की प्रेरणादायी उपस्थिति में उपस्थित रहे
2023-10-01
भिलाई महिला महाविद्यालय में अंतर्महाविद्यालयीन मिलेट्स प्रतियोगिता का आयोजन
परंपरागत अनाजों से बने व्यंजनों चीला, रागी की खीर, पराठे, इडली, रागी का केक, रागी की बर्फी, हलवा आदि से महका कॅम्पस भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में अंतर्महाविद्यालयीन मिलेट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था
2023-09-26
भिलाई महिला महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा वनस्पति शास्त्र सोसायटी रोसेट का उद्घाटन
.
2023-09-27
भिलाई महिला महाविद्यालय के हॉस्टल में गणेश स्थापना के साथ भजन संध्या का आयोजन
विघ्नहर्ता की महाआरती के साथ भोग वितरण भी किया गया भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा से. 9 में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के हॉस्टल में छात्राओं द्वारा विघ्नहर्ता श्री गणेश की स्थापना की गई है तथा छात्राओं द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से भक्ति
2023-09-23
भिलाई महिला महाविद्यालय की वाणिज्य परिषद (उड़ान) द्वारा तीज त्योहार के अवसर पर वाणिज्य की छात्राओं के लिए मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन
.
2023-09-16
भिलाई महिला महाविद्यालय के COMPUTER SCIENCE DEPARTMENT में SHRI VISHWAKARMA JAYANTI
.
2023-09-17
भिलाई महिला महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
.
2023-09-14
भिलाई महिला महाविद्यालय की गृह विज्ञान की छात्राओं ने करके सीखो विधि से महिलाओं को मिलेट् व्यंजन बनाने के बताए तरीके
...
2023-09-15
"भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
...
2023-09-14
भिलाई महिला महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा सिग्मा एसोसिएशन का उद्घाटन तथा अतिथि व्याख्यान का आयोजन
.
2023-09-12
भिलाई महिला महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पोषण आहार माह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
.
2023-09-09
भिलाई महिला महाविद्यालय के PHYSICS DEPARTMENT में PHYSICAL ASSOCIATION SPECTRUM INAUGURATE
.
2023-08-26
भिलाई महिला महाविद्यालय के EDUCATION DEPARTMENT में SAMANTA DAY
.
2023-08-26
भिलाई महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में "अंतर्राष्ट्रीय एंब्रॉयडरी डे" के अवसर पर अंतर्महाविद्यालयीन एंब्रॉयडरी प्रतियोगिता का आयोजनभिलाई महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में "अंतर्राष्ट्रीय एंब्रॉयडरी डे" के अवसर पर अंतर्महाविद्यालयीन एंब्रॉयडरी प्रतियोगिता का आयोजनभिलाई महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में "अंतर्राष्ट्रीय एंब्रॉयडरी डे" के अवसर पर अंतर्महाविद्यालयीन एंब्रॉयडरी प्रतियोगिता का आयोजनभिलाई महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में "अंतर्राष्ट्रीय एंब्रॉयडरी डे" के अवसर पर अंतर्महाविद्यालयीन एंब्रॉयडरी प्रतियोगिता का आयोजन
.
2023-08-18
भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं में रैगिंग के विरुद्ध जागरूकता हेतु कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
.
2023-08-15
भिलाई महिला महाविद्यालय की बीएड प्रशिक्षु छात्राओं ने आजादी के महापर्व के अवसर पर समर्पण के तहत् बस्तियों में जाकर आवश्यक सामग्रियों का किया वितरण
.
2023-08-15
भिलाई महिला महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजादी का पर्व
.
2023-08-15
भिलाई महिला महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजश्री शर्मा एवं डॉ अनुपमा श्रीवास्तव की उपस्थिति एवं निर्देशन में स्वयंसेविकाओं #durgdoot द्वारा हर घर तिरंगा रैली निकाली गई।
.
2023-08-14
''मेरी माटी मेरा देश!'' कार्यक्रम अंतर्गत भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० संध्या मदन मोहन द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेविकाओं को पंच प्रण की प्रतिज्ञा दिलाई गई। सीड–बॉल एवं पौधारोपण द्वारा वसुधा वंदन कर अमृत वाटिका का निर्माण किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाल कर माटी को वंदन, वीरो का नमन के नारे को जन–जन तक पहुंचाया।
.
2023-08-12
Rally under SWEEP programs
scooty rally by our students for voter awareness
2023-08-02
3 days campus cleaning campaign of college hostel in collaborating with SSB ,Bhilai
.
2023-07-24
B.Sc.(MB) III year result 2022-23
.
2023-07-20
GUEST LECTURE ON WORLD POPULATION DAY
.
2023-07-22
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) द्वारा 05 जून 2023 विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में "छत्तीसगढ़ में पर्यावरणीय प्रबंधन" विषय पर विश्वविद्यालय स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में भिलाई महिला महाविद्यालय, सेक्टर -9 की शिक्षा विभाग की बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कु. तृप्ति नायर ने नियमित विद्यार्थी वर्ग में आदरणीय कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय डॉ. अरूणा पल्टा महोदया से तृतीय पुरस्कार और उत्कृष्टता प्रमाणपत्र प्राप्त किया। यह कार्यक्रम 05 जून 2023 को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के सभागार में आयोजित हुआ। कु. तृप्ति नायर की इस उपलब्धि पर भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया श्रीमती डॉ. संध्या मदन मोहन एवं शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष महोदया श्रीमती डॉ. मोहना सुशांत पंडित सहित शिक्षा विभाग की समस्त सदस्य शिक्षिकाओं, श्रीमती हेमलता सिदार, श्रीमती भावना और श्रीमती नाज़नीन बेग ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है।
.
2023-07-10
B.Sc.(CS) I year result 2022-23
.
2023-07-10
B.Sc.(CS) II year result 2022-23
.
2023-07-07
B.Sc.(IMB) III year result 2022-23
.
2023-06-20
B.Sc.(biotech) III year result 2022-23
.
2023-06-20
B.Sc. Biology result
.
2023-06-20
B.Sc. Home science result
.
2023-06-20
B.Sc.(CS) III year result 2022-23
.
2023-06-15
B.Sc.(CS) III year result 2022-23
.
2023-06-15
B.Sc.(CS) III year result 2022-23
.
2023-06-15
BCA II year result 2022-23
.
2023-06-06
B.COM III year result 2022-23
.
2023-06-06
B.COM III year result 2022-23
.
2023-06-06
B.COM III year result 2022-23
.
2023-06-06
B.COM III year result 2022-23
.
2023-06-06
B.COM III year result 2022-23
.
2023-06-06
BCA III year result 2022-23
.
2023-06-06
Excellent results of B.Ed. Semester I students of Bhilai Mahila Mahavidyalaya.
Students of the Faculty of Education, Bhilai Mahila Mahavidyalaya yet again passed with flying colours in their semester examinations; this time semester I of the B.Ed. secured first, second and third positions with soaring percentages. Shivangi Tiwari stood first with 81.25%, Reshma Sarkar scored 78.75%, and Shweta Nishad with 78.50% came third on the merit list.
2023-03-30
Women Awareness Conference
On 25th March 2023. Bhilai Mahila Mahavidyalaya organized Women Awareness Conference at Kala Mandir, Bhilai. The chief guest of the occasion was an honourable Member of the Parliament MS Saroj Pandey, and the resource person of the occasion was Mrs Rekha Sharma, President of the National Women’s Council, Delhi.
2023-03-25
Placement Cell, Bhilai Mahila Mahavidyalaya under the banner of IQAC of the college organised the “Open Campus Placement Drive”
Placement Cell, Bhilai Mahila Mahavidyalaya under the banner of IQAC of the college organised the “Open Campus Placement Drive”. The drive was organised for students of the Education faculty. Yugantar Public School, Niraj Group of Schools, Indu IT School, Heritage International Public School, Gyan Group of Public Schools, and Kishore Group of Public Schools were among the 14 institutes which offered placements for the students. Seventy-five students were selected from the college and it was a proud moment for the Faculty and the staff of the college.
2023-03-17
Chanchal Singh, a student of Bhilai Mahila Mahavidyalaya, won the title of Miss India Super Model 2023
Chanchal Singh, a student in B. Com final year, Bhilai Mahila Mahavidyalaya, won the title of Miss India Super Model 2023 organized at Ambikapur, Chhattisgarh. This was her second attempt in which she outdid her last appearance in the same competition, The college is proud of her achievement and wishes her a glorious journey ahead.
2023-03-15
Dr Mohana Sushant Pandit and Asstt. Prof. Satyam Mishra bagged first and second position.
Hemchand Yadav University Durg organised one month certificate course on the topic “Yugpurush Swami Vivekananda” and on 15th March 2023 the certificate course ended with the announcement of results of the course; Dr Mohana Sushant Pandit, HOD Education and Assistant Professor Education Satyam Mishra bagged first and second position respectively. Dr Mohana and Asstt. Prof. Satyam Mishra scored their position among 69 participants of the course. The college is proud of its achievements.
2023-03-15
Secure your future by developing your own business - S. Khan, Start Up Seminar, Bhilai Mahila Mahavidyalaya
On February 24, 2023. Department of Commerce Bhilai Mahila Mahavidyalaya under the banner of IQAC Bhilai Mahila Mahavidyalaya in collaboration with Hemchand Yadav University Durg, the Government of India Information and Publication and Youth Affairs Sports Department and under the gazette Youth 20 Summit organized “Startup India” seminar. The seminar's chief guest and resource person was Mr S. Khan, District Coordinator Entrepreneurship Development Center. More than 150 students with senior staff members and HODs of all departments attended the seminar.
2023-02-24
Excellent results of Faculty of Education Bhilai Mahila Mahavidyalaya
The students from the Faculty of Education Bhilai Mahila Mahavidyalaya outdid and performed well in their semester exams with 100% results in the B.Ed Third Semester. Bhavna Patel secured the first position with 83.4%, Veena scored 82.2% and stood second, and Vandana and Konika Sahu bagged joint third position with 81.7% marks. Principal Dr Sandhya Madan Mohan congratulated students and appreciated the HOD Faculty of Education Dr Mohana Sushant Pandit and her staff for their hard work and efforts.
2023-02-23
Students of the college awards in National Mathematics Day at Govt. V Y T PG College Durg
Students of the college won awards in competitions held on National Mathematics Day organised at Govt. V Y T PG College Durg. The students participated in poster-making, rangoli and other such events organized on the occasion.
2023-02-20
Faculty of Education Bhilai Mahila Mahavidyalaya started fifteen days value added course
Faculty of Education, Bhilai Mahila Mahavidyalaya started a 15-day value-added course, “Basic Computer Knowledge” under the banner of IQAC Bhilai Mahila Mahavidyalaya. Principal Dr Sandhya Madan Mohan, Bhilai Mahila Mahavidyalaya appreciated the initiative of the faculty and enlightened the students regarding the basics of computers.
2023-02-21
National Women's Day was celebrated in the Faculty of Education
On the occasion birth anniversary of the Indian nightingale Sarojini Naidu and National Women’s Day, the Faculty of Education, Bhilai Mahila Mahavidyalaya organised a debate competition under the banner of IQAC Bhilai Mahila Mahavidyalaya. Principal Dr Sandhya Madan Mohan, Bhilai Mahila Mahavidyalaya appreciated the efforts put in by the faculty of education to mark the occasion and celebrate the day with an innovative idea.
2023-02-16
Department of Commerce, Bhilai Mahila Mahavidylaya in collaboration with Learning Links Foundation and Mastercard organised six days of women entrepreneurship training programme under the banner of IQAC Bhilai Mahila Mahavidyalaya
Department of Commerce, Bhilai Mahila Mahavidylaya in collaboration with Learning Links Foundation and Mastercard organised six days of women entrepreneurship training programme under the banner of IQAC Bhilai Mahila Mahavidyalaya. Dr S. C. Tiwari, Additional Director Higher Education, Regional Office Durg and Principal Govt. W. W. Pathankar College Durg was the chief guest of the valediction ceremony held on 09th February 2023.
2023-02-09
Faculty of Education Bhilai Mahila Mahavidyalaya organised Guest lecture on the occasion of Death Anniversary of Mahatma Gandhi
Dr Vishwanath Panigrahi was invited Guest lecturer on the occasion of Death Anniversary of Mahatma Gandhi Father of the Nation. Gandhi was not only a personality but is an ideology.
2023-01-30
Bhilai Mahila Mahavidyalaya offered tribute on Shaheed Diwas to martyrs of Indian Independence
Bhilai Mahila Mahavidyalaya offered tribute to the martyrs of Indian Independence. The college offered tribute by keeping two minutes silence on the occasion. Also, a prayer meet was also organised in the memory of Father of the Nation Mahatma Gandhi.
2023-01-30
World Girl Child Day was celebrated in Faculty of Education Bhilai Mahila Mahavidyalaya
The faculty of education Bhilai Mahila Mahavidyalaya organised speech competition on the occasion of World Child Day.
2023-01-27
Faculty of Education Bhilai Mahila Mahavidyalaya celebrated Basant Panchami
On 28th January 2023, Faculty of Education Bhilai Mahila Mahavidyalaya celebrated Basant Panchami with great gusto and enthusiasm. Principal Dr Sandhya Madan Mohan offered prayers and performed Pooja with all the staff members of Education and other departments.
2023-01-28
Faculty of Education, Bhilai Mahila Mahavidyalaya celebrated Republic Day with specially able at Sneh Sampda.
Faculty of Education, Bhilai Mahila Mahavidyalaya celebrated Republic Day with specially able. The SAMARPAN wing of Faculty of Education spent their Republic Day with specially able in their rehabilitation centre. The students of Samarpan wing distributed sweets among the specially able and organised cultural competitions for them. At the end of the day children and adults of Sneh Sampda were delighted and happy with the presence of Samarpan wing students.
2023-01-26
Educational Excursion to Gangrel Dam of Faculty of Education, Bhilai Mahila Mahavidyalaya
The Faculty of Education went on an Educational Excursion to Gangrel Dam and Angar Devi Mata Temple. The trip was organised by the faculty of college to make students aware about the heritage of Chhattisgarh State and the religious importance of the place. The visit to the dam also filled them with new energy and developed a sense of belongingness among the students and the staff.
2023-01-25
Fashion Fiesta 2022 - 2023 Faculty of Education, Bhilai Mahila Mahavidyalaya.
Faculty of Education Bhilai Mahila Mahavidyalaya, organised a Fashion Fiesta on 19th January 2023. The presence of Principal Dr Sandhya Madan Mohan and HOD Education Dr Mohana Sushant Pundit garnered the occasion.
2023-01-19
Annual Sports Meet 2022 - 2023
Bhilai Mahila Mahavidyalaya organised its 44th Annual Sports on 17th January 2023. Vice Chancellor Hemchand Yadav University Durg was the Chief Guest of the occasion with Dr Prashant Shrivastava DSW Hemchand Yadav University Drug. Sports InCharge Dr Dinesh Namdeo was special guest under whose valuable guidance the event met its successful completion.
2023-01-17
Annual Sports Meet 2022 - 2023
Bhilai Mahila Mahavidyalaya organised its 44th Annual Sporst on 17th January 2023. Vice Chancellor Hemchand Yadav University Durg was the Chief Guest of the occasion with Dr Prashant Shrivastava DSW Hemchand Yadav University Drug. Sports Incharge Dr Dinesh Namdeo was special guest under whose valuable guidance the event met its successful completion.
2023-01-17
INTERNAL EXAM TIME TABLE
B.A.
2022-12-21
INTERNAL EXAM TIME TABLE
B.Sc.(H.Sc.)& BCA
2022-12-20
INTERNAL EXAM TIME TABLE
B.Sc.
2022-12-20
INTERNAL EXAM TIME TABLE
B.COM
2022-12-20
SIX DAYS TRAINING PROGRAMME WAS ORGANISED IN BHILAI MAHILA MAHAVIDYALAYA ON "WOMEN EMPOWERMENT: SOCIAL AND FINANCIAL REGENRATION"
SIX DAYS TRAINING PROGRAMME WAS ORGANISED IN BHILAI MAHILA MAHAVIDYALAYA ON "WOMEN EMPOWERMENT: SOCIAL AND FINANCIAL REGENRATION"
2022-12-15
BLOOD DONATION CAMP IN BHILAI MAHILA MAHAVIDYALAYA
BLOOD DONATION CAMP IN BHILAI MAHILA MAHAVIDYALAYA, VIDEO 2
2022-12-13
BLOOD DONATION CAMP IN BHILAI MAHILA MAHAVIDYALAYA
BLOOD DONATION CAMP IN BHILAI MAHILA MAHAVIDYALAYA, VIDEO 1
2022-12-13
NAV BHARAT TIMES COVERED THE BLOOD DONATION CAMP HELD IN BHILAI MAHILA MAHAVIDYALAYA HELD ON 12 DECEMBER 2022
NAV BHARAT TIMES COVERED THE BLOOD DONATION CAMP HELD IN BHILAI MAHILA MAHAVIDYALAYA HELD ON 12 DECEMBER 2022
2022-12-13
Mega event of Blood Donation Camp to be held in Bhilai Mahila Mahavidyalaya and the chief guest of the occasion will be respected MS Saroj Pandeyji, Rajya Sabha MP
Mega event of Blood Donation Camp to be held in Bhilai Mahila Mahavidyalaya and the chief guest of the occasion will be respected MS Saroj Pandeyji, Rajya Sabha MP
2022-12-09
ANJALI PASSI FROM THE COLLEGE WON THREE GOLD MEDALS IN THE INTER-COLLEGIAL SWIMMING COMPETITION
ANJALI PASSI FROM THE COLLEGE WON THREE GOLD MEDALS IN THE INTER-COLLEGIAL SWIMMING COMPETITION
2022-12-06
NSS CAMP IN THE VILLAGE MACHANDUR, BHILAI MAHILA MAHAVIDYALAYA
NSS CAMP IN THE VILLAGE MACHANDUR, BHILAI MAHILA MAHAVIDYALAYA
2022-12-03
COMMENCE OF ENTREPRENEURSHIP PROGRAMME "LEARNING OUTCOMES" IN BHILAI MAHILA MAHAVIDYALAYA
COMMENCE OF ENTREPRENEURSHIP PROGRAMME "LEARNING OUTCOMES" IN BHILAI MAHILA MAHAVIDYALAYA
2022-12-06
Hamar Chhattisgarh
Hemchand Yadav University Durg organised cultural events under the title "Hamar Chhattisgarh"; in the two days event Bhilai Mahila Mahavidyalaya presented the varied costumes of the Chhattisgarh State.
2022-11-26
EXAM FORM NOTICE 2022
Read Message.
2022-11-14
महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के पूरक प्रायोगिक परीक्षा 13 से 17 सितंबर तक दुर्ग के 4 महाविद्यालयों में बनाए गए सेंटर
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में सत्र 2021-22 की प्रायोगिक पूरक परीक्षाएँ 13 से 17 सितंबर के मध्य दुर्ग में स्थित 4 महाविद्यालयों में आयोजित होगी। इन परीक्षाओं में शामिल होने हेतु संदर्भित परीक्षार्थी को मुख्य परीक्षा 2022 में अंकसूची में पूरक की पात्रता प्राप्त होना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव डाॅ. राजमणी पटेल ने बताया कि प्रायोगिक पूरक परीक्षा में उच्च शिक्षा विभाग छ.ग. शासन के नियमानुसार मुख्य परीक्षा 2022 में केवल एक प्रायोगिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी ही शामिल हो सकते है। ऐसे विद्यार्थी जो 2 या 2 से अधिक प्रायोगिक परीक्षा में या तो अनुत्तीर्ण हुए है अथवा अनुपस्थित रहे हैं, उनको पूरक प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने की पात्रता नहीं है। डाॅ. पटेल के अनुसार दुर्ग में जो 4 प्रायोगिक पूरक परीक्षा संपन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, उनमें भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई में बी.एस.सी. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कक्षाओं की वनस्पति शास्त्र रसायन, भौतिक तथा प्राणी शास्त्र विषय की प्रायोगिक परीक्षाएं तथा बी.ए. बी.एड. पाठ्यक्रम के साइकोमेट्रिक असेसमेंट एवं टीचिंग एक्सपीरियेंस की मौखिक परीक्षा शामिल हैं। इसी प्रकार शास. विश्वनाथ तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में बी.एस.सी. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कक्षाओं की माइक्रोबाॅयलाॅजी, बायोटेक्नोलाॅजी, औद्योगिक माइक्रोबाॅयलाॅजी, इंडस्ट्रीयल केमिस्ट्री, भूविज्ञान तथा एंथ्रोपोलाॅजी एवं पर्यावरण विज्ञान की प्रायोगिक पूरक परीक्षा आयोजित होगी। साई महाविद्यालय, सेक्टर 6 भिलाई में बी.एस.सी. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कक्षाओं की कम्प्यूटर साईंस, बी.एस.सी. तृतीय वर्ष की गणित विषय के अंतर्गत प्रोग्रामिंग इन सी लेग्वेंज तथा न्यूमेरिकल एनालीसिस की प्रायोगिक परीक्षा एवं बी.सी.ए. प्रथम, द्वितीय, तृतीय की प्रायोगिक परीक्षा तथा बी.काॅम प्रथम, द्वितीय, तृतीय कक्षाओं की कम्प्यूटर एप्लीकेशन, पर्यावरण अध्ययन की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित होगी।
2022-09-13
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा खुली शाकाहारी व्यंजन बनाओ स्पर्धा का आयोजन 14 सिंतबर को
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा स्वास्थ्य वर्धक एवं लाभकारी शाकाहारी व्यंजन बनाओं की खुली स्पर्धा का आयोजन 14 सिंतबर 2022 को भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई के सभागार में दोपहर 12.00 बजे से किया जायेगा। इस आशा की घोषणा विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ. अरुणा पल्टा ने आज विश्वविद्यालय के अधिकारियों की बैठक में की। डाॅ. पल्टा ने बताया कि सरकार द्वारा सितंबर माह को पोषण माह के रुप में घोषित कर आहार एवं पोषण से संबंधित विभिन्न गतिविधिया संचालित की जानी हैं। इसी श्रृंखला में विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में पोषण पंचायत का आयोजन किया जायेगा। विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक, डाॅ. आर. पी. अग्रवाल के नेतृत्व में पोषण पंचायत आयोजित होगी। डाॅ. पल्टा ने जानकारी दी कि आहार एवं पोषण माह संबंधी गतिविधियों के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा अपने परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पांचों जिले बालोद, बेमेतरा, दुर्ग राजनाॅदगाॅव तथा कबीरधाम के निवासियों हेतु खुली शाकाहारी व्यंजन बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 14 सिंतबर, 2022 को भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई के सभागार में दोपहर 12.00 बजे से किया जायेगा।
2022-09-13
Hemchan Yadav University is celebrating "Poshan Saptaah" at the venue: Bhilai Mahila Mahavidyalaya
आहार एवं पोषण माह के अंतर्गत दिनांक 14.9.2022 को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा low cost Nutritious Receipe( कम लागत वाली पोषक रेसिपी ) बनाने की स्पर्धा भिलाई महिला महाविद्यालय में आयोजित की जा रही है। सामग्री घर से तैयार करके लानी है एवं उसकी विधि साथ मे लिखी हुई होनी चाहिये।सामग्री मीठी या नमकीन दोनों हो सकती है। स्पर्धा में कोई भी भाग ले सकता है। 1 प्रविष्टि का प्रवेश शुल्क 25₹है।प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।निर्णायकों का निर्णय अंतिम होगा। महाविद्यालयों से प्रतियोगिता में भाग लेने वालों की सूची एक साथ भी भेजी जा सकती है। प्रविष्ठियां दिनांक 10।9।22 तक अनिवार्यतः विश्वविद्यालय में डॉ प्रीता लाल या डॉ प्रशांत श्रीवास्तव को प्रेषित कर दें। किसी भी जानकारी के लिये 9425207299(Dr Preeta Lall )एवं 9827178920 (Dr Prashant srivastava ) से संपर्क करें।
2022-09-13
TIME TABLE SUPPLY EXAM 2021-22
SUBJECTS-BOTANY,CHEMISTRY,PHYSICS,ZOOLOGY PRACTICAL EXAM ,CENTRE-BHILAI MAHILA MAHAVIDYALAYA - Students are required to come with their admit cards duly signed by the head of their respective institutions. - In case of any problem please contact: 1. Dr Madhulika Shrivastava HOD Chemistry 9827991299 2. Prof. Pratibha Chaya Claudius HOD Physics 9131620633 3. Dr Anupama Shrivastava HOD Zoology 7415274278 4. Dr Pratiksha Pandey HOD Botany 8770209160
2022-09-03
BCA I year
Third admission list
2022-08-12
PGDCA I sen
Second admission list
2022-08-12
Bsc computer science I year
Second admission list
2022-08-12
BCA I YEAR SECOND Admission list
PAGE 1
2022-08-06
BCA I YEAR SECOND Admission list
PAGE 2
2022-08-06
PGDCA I SEM Admission list
PAGE 1
2022-08-06
PGDCA I SEM Admission list
PAGE 2
2022-08-06
MSc BOTANY Sem I ADMISSION
THIRD list PAGE 1
2022-08-03
MSc BOTANY Sem I ADMISSION
THIRD list PAGE 2
2022-08-03
MSc CHEMISTRY Sem I ADMISSION
THIRD list
2022-08-03
MCom Sem I Admission list
SECOND list
2022-08-03
MSc Computer Science Sem I ADMISSION
THIRD list
2022-08-03
BSc BIO First year Admission list
SC
2022-08-01
BSc BIO First year Admission list
OBC
2022-08-01
BSc BIO First year Admission list
ST PAGE 1
2022-08-01
BSc BIO First year Admission list
ST PAGE 2
2022-08-01
BSc BIO First year Admission list
GENERAL PAGE 1
2022-08-01
BSc BIO First year Admission list
GENERAL PAGE 2
2022-08-01
BSc BIO First year Admission list
GENERAL PAGE 3
2022-08-01
BCOM COMPUTER APPLICATION First year Admission list
PAGE 1
2022-08-01
BCOM COMPUTER APPLICATION First year Admission list
PAGE 2
2022-08-01
BCOM COMPUTER APPLICATION First year Admission list
PAGE 3
2022-08-01
BCOM COMPUTER APPLICATION First year Waiting list
Waiting list
2022-08-01
BCOM First year Admission list
PAGE 1
2022-08-01
BCOM First year Admission list
PAGE 2
2022-08-01
BCOM First year Admission list
PAGE 3
2022-08-01
BCOM First year Admission list
PAGE 4
2022-08-01
BCOM First year Waiting list
PAGE 1
2022-08-01
BCOM First year Waiting list
PAGE 2
2022-08-01
BSc MATHS First year Admission list
PAGE 1
2022-08-01
BSc MATHS First year Admission list
PAGE 2
2022-08-01
BSc Microbiology First year Admission list
PAGE 1
2022-08-01
BSc Microbiology First year Admission list
PAGE 2
2022-08-01
BSc Microbiology First year Admission list
Waiting list
2022-08-01
BSc Biotech First year Admission list
PAGE 1
2022-08-01
BSc Biotech First year Admission list
PAGE 2
2022-08-01
BSc Biotech First year Admission list
PAGE 3
2022-08-01
BSc Computer Science First year Admission list
PAGE 1
2022-08-01
BSc Computer Science First year Admission list
PAGE 2
2022-08-01
BSc Computer Science First year Waiting list
PAGE 1
2022-08-01
BSc Computer Science First year Waiting list
PAGE 2
2022-08-01
BA First year Admission list
PAGE 1
2022-08-01
BA First year Admission list
PAGE 2
2022-08-01
BA First year Admission list
PAGE 3
2022-08-01
BSc First year Industrial Microbiology Admission list
Admission list
2022-08-01
BSc Home Science Admission list
Admission list
2022-08-01
BCA First year Waiting list
Waiting list
2022-08-01
BCA First year Admission list
Admission list
2022-08-01
MSc Mathematics Sem I (Third list)
Third list
2022-07-30
MSc Chemistry Sem I (Waiting list)
Waiting list
2022-07-26
MSc Zoology Sem I
Second list
2022-07-27
MSc Physics Sem I
Second list
2022-07-27
MSc Chemistry Sem I
Second list
2022-07-29
MSc Mathematics Sem I
Second list
2022-07-27
MSc Biotechnology Sem I
Second list
2022-07-27
MSc Microbiology Sem I
Second list
2022-07-27
MSc Computer Science Sem I
Second list
2022-07-29
MSc Chemistry Sem I
First list
2022-07-25
MSc Mathematics Sem I
First list
2022-07-25
MSc Biotechnology Sem I
First list
2022-07-23
MSc Microbiology Sem I
First list
2022-07-23
MSc Botany Sem I
First list
2022-07-23
MSc Computer Science Sem I
First list
2022-07-23
MCom Sem I
First list
2022-07-22
NSS rally to celebrate Azaadi ka Amrit Mahotsava
Azaadi ka Amrit Mahotsava was celebrated by the NSS unit of the college with BSF on July 25, 2022.
2022-07-25
Admissions process started in the college
Admissions process started in Bhilai Mahila Mahavidyalaya for UG second and final year, and PG first and third semester.
2022-07-01
MANYAVAR; Sport Event for Senior Citizens
Bhilai Mahila Mahavidyalaya organised MANYAVAR, a sport event for senior citizens. The purpose of the event was to encourage senior citizens towards a healthy lifestyle and also to motivate them towards a team-work. The event was a huge success and more than 70 senior citizens participated in different single and double events in both male and female categories.
2022-06-09
Bhilai Mahila Mahavidyalaya dominated the University merit list
Students of Bhilai Mahila Mahavidyalaya dominated the University merit list bagging 07 Gold medals and 43 Merit positions in total. The students added another page in the golden history of the college.
2022-06-10
Workshop on NAAC
Workshop on NAAC evaluation process was organised for all the private college of the Durg district. The workshop was organised by Vice Chancellor Hemchand Yadav University Durg Dr Aruna Palta in Kalyan PG College. Dr Prashant Shrivastava DSW Hemchand Yadav University Durg was one among the main resource persons. All Principals and IQAC incharges of the private college attended the workshop and discussed their queries. Dr Sandhya Madan Mohan Principal Bhilai Mahila Mahavidyalaya and Dr S.G. Rao IQAC incharge BMM represented the college. Bhilai Mahila Mahavidyalaya was encouraged and appreciated for their efforts for their NAAC preparations.
2022-07-01
International Yoga Day
The college celebrated International Yoga Day to mark their presence on the day all staff members shared their videos and pictures meditating exercising of the day.
2022-06-21
Rakt data award
The Rakt Data Award was awarded to college's NSS unit. The award was presented by Governor Chhattisgarh Madam Anusuiya Uikey.
2022-06-17
Pre B.Ed Exam Dates Declared
Pre B.Ed Exam Dates Declared from C.G Vyapam
2022-04-28
भिलाई महिला महाविद्यालय में एलुमनाई संघ का गठन| कॉलेज की पूर्व छात्रा राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पांडेय बनीं कॉलेज के एलुमनाई संघ की अध्यक्ष
भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में एलुमनाई रीयूनियन 2021-22 का वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजन किया गया। भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था पूर्व छात्राओं का मेल-मिलाप, संगवारी संगोष्ठी तथा नवीन एलुमनाई संघ का गठन करना। इस आयोजन में देश के विभिन्न भागों से करीब 110 पूर्व-छात्राओं ने शिरकत की तथा महाविद्यालय के विकास और ख्याति के प्रचार-प्रसार हेतु अपना सहयोग प्रदान करने की बात कही। विदित हो की इससे पूर्व भी महाविद्यालय में विभागवार विकेंद्रित एलुमनाई मीट का आयोजन, परिचय सत्र तथा लेक्चर शृंखला का आयोजन किया जा चुका है। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने सभी पूर्व छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि नवीन एलुमनाई संघ के गठन के लिए पदाधिकारियों का चयन स्वयं पूर्व छात्राओं द्वारा ही स्वेच्छापूर्वक किया जाये, तद्नुसार ही नवीन एलुमनाई संघ का गठन किया गया। इस एलुमनाई रीयूनियन मीट में कॉलेज की पूर्व छात्र तथा वर्तमान में राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पांडेय की गरिमामयी उपस्थिति रही जिन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज मैं जहां हूँ वह अपने प्राध्यापकों से प्राप्त शिक्षा और उनके आशीर्वाद से ही हूँ। उनके इस वक्तव्य पर प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन सहित समस्त प्राध्यापक भाव-विभोर हो गए। एलुमनाई संघ के नवीन पदाधिकारियों में अध्यक्ष – डॉ सरोज पांडेय, राज्यसभा सांसद, नई दिल्ली, उपाध्यक्ष – डॉ निगार अहमद, सहा. प्राध्यापक, शासकीय महाविद्यालय, गुंडरदेही, सचिव – डॉ हेमा कुलकर्णी, सहा. प्राध्यापक, शासकीय महाविद्यालय, जामगाँव, सहसचिव – डॉ शिल्पा कुलकर्णी, सहा. प्राध्यापक, शंकराचार्य महाविद्यालय, भिलाई, कोषाध्यक्ष – डॉ ज्योति पिल्लई, सहा. प्राध्यापक, बीआईटी-दुर्ग, सांस्कृतिक प्रभारी – सुश्री खुशी जैन तथा साहित्य प्रभारी – सुश्री राखी जैन को चुना गया। भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन तथा डॉ निसरीन हुसैन, सहा. प्राध्यापक शासकीय डॉ वा. वा. पाटनकर गर्ल्स पीजी कॉलेज, दुर्ग इस एलुमनाई संघ के सरंक्षक होंगे।
2022-03-16
बीएड प्रथम सेमेस्टर के घोषित नतीजों में भी भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन
भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा घोषित बीएड प्रथम सेमेस्टर के नतीजों में भी भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखा है। कॉलेज की बीएड प्रथम सेमेस्टर की शत-प्रतिशत छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। भिलाई महिला महाविद्यालय की बीएड प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं भावना पटेल ने 87.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, संजना प्रजापति ने 86.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा पूजा वर्मा ने 86 प्रतिशत अंक हासिल कर महाविद्यालयीन स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है कि हाल ही में बीएड तृतीय सेमेस्टर के घोषित नतीजों में भी महाविद्यालय की बीएड की छात्राओं ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की थी। महाविद्यालय की बीएड की छात्राएँ विगत करीब एक दशक से अपने उत्कृष्ट एकडेमिक प्रदर्शन से विश्वविद्यालयीन मेरिट सूची में भी अपना नाम दर्ज करा महाविद्यालय को गौरवान्वित कराती रही हैं। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी विजय कुमार गुप्ता, भिलाई महिला महाविद्यालय के शासी निकाय के चेयरमेन अरविन्द जैन, भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन तथा महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने बीएड प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं की उत्कृष्ट एकडेमिक उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
2022-03-09
भिलाई महिला महाविद्यालय के बायो-टेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग में विश्व महिला दिवस पर हुआ वर्चुअल आयोजन
भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में विश्व महिला दिवस को “महिला नेतृत्व” विषय पर व्याख्यान का वर्चुअल आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने अतिथियों का स्वागत किया और छात्राओं को हर क्षेत्र में अपने आप को समर्थ बनाने और हर अवस्था में स्वयं पर विश्वास रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ भावना पांडेय ने हमारे देश की विभिन्न विदुषियों के जीवन से प्रेरणा लेने एवं जीवन में हमेशा आगे बढ़ने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में व्याख्यान हेतु श्रीमती अंकुरिता पाठक, जॉइन्ट डायरेक्टर, फेडरेशन ऑफ इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री, सुश्री तेजस्विनी तीर्थ, वरिष्ठ प्रबंधक, कॉगनीज़ेन्ट, डॉ वाणी सूद ढींडसा, निर्देशक यूट्यूब, वेदान्तु एवं श्रीमती श्वेता राय, चीफ अकादमिक ऑफिसर वेदान्तु, बँगलूरू को आमंत्रित किया गया था। सभी ने अपनी सफलता के अनुभव छात्राओं से साझा किए और छात्राओं को अपनी राह में आगे बढ़ने प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ रंजना साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की सहायक प्राध्यापिकाएँ श्रीमती सबीहा नाज़, दिव्या पैकरा, डॉ वर्षा चंद्राकर, भाविका शर्मा, साधना गुप्ता एवं आभा नवेलकर का उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों में डॉ मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ निशा शुक्ला, प्रतिभा छाया क्लाडियस, डॉ आशा रानी दास, डॉ भारती वर्मा, डॉ प्रतीक्षा पांडे सहित अन्य सहायक प्राध्यापिकाएँ उपस्थित थीं।
2022-03-08
भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में “आपके जीवन की आदर्श महिला कौन ?” शीर्षक के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की बीएड कोर्स की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और संबंधित विषय पर प्रभावी तरीके से अपने विचार प्रस्तुत किए। भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि माँ, बेटी, बहू, पत्नी के अलावा भी महिलाओं का अपना एक अस्तित्व होता है और प्रत्येक महिला एक शक्ति की मिसाल होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला का यह अधिकार है कि वह पूर्ण रूप से स्वतंत्र होकर अपना जीवन जिए। महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें स्वयं से प्रेम करने और शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस जीवन को लाने वाली महिला ही है। हर महिला विशेष होती है चाहे वह घर पर हो या अपनी प्रोफेशनल लाइफ में। इस अवसर पर विभाग की अन्य सभी शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बीएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया प्रतिभागियों ने अपने आदर्श के रूप में अपनी माता, शिक्षक, श्रेष्ठ व महान नारियों, ओजस्वी प्रतिभा की धनी राजनेत्रियों, अपनी शारीरिक विषमताओं के बावजूद एवरेस्ट फतेह करने वाली अरुणिमा सिन्हा व अभिनेत्री-नर्तकी सुधा चंद्रन आदि के संबंध में अपने प्रभावी विचार रखे। प्रतियोगिता के विजेताओं में बीएड चतुर्थ सेमेस्टर स्तर पर शुभ्रा श्रीवास्तव, रुबीना परवीन तथा खुशबू मिश्रा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय सेमेस्टर स्तर पर तृप्ति नायर ने प्रथम , तृष्णा नायर एवं ज्योति शर्मा ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा पूर्णिमा पैकरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
2022-03-08
बीएड के घोषित नतीजों में भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा घोषित बीएड तृतीय सेमेस्टर के नतीजों में भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने एक बार फिर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। कॉलेज की बीएड तृतीय सेमेस्टर की सभी छात्राएँ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं वहीं 100 में से 98 छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। भिलाई महिला महाविद्यालय की बीएड तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं प्रशिथा टी.के. ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, सुनीता गोपलानी ने 89.71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा भूमिका जोशी ने 88.85 प्रतिशत अंक हासिल कर महाविद्यालयीन स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है कि महाविद्यालय की बीएड की छात्राएँ विगत वर्षों से निरंतर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करती रही हैं। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी विजय कुमार गुप्ता, भिलाई महिला महाविद्यालय के शासी निकाय के चेयरमेन अरविन्द जैन, भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन तथा महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने बीएड की छात्राओं के उल्लेखनीय प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
2022-03-05
भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में नेशनल साइंस डे पर हुआ विज्ञान प्रदर्शनी व मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन
भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी व मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम और विज्ञान प्रदर्शनी व मॉडल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए आयोजन के उद्देश्य की सराहना की और कहा कि विज्ञान हमारे दैनिक जीवन के कार्यों के लिए कितना महत्वपूर्ण है यह आज का दिन हमें बताता है। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष यह दिन विज्ञान के महत्व के विषय में संदेश फैलाने और मानव कल्याण के लिए विज्ञान के क्षेत्र में सभी गतिविधियों , प्रयासों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए मनाया जाता है। विज्ञान का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है जिसे शब्दों में व्यक्त करना आसान नहीं है। युवाओं की आज के समय में विज्ञान के प्रति कितनी रुचि है, इसी पर देश का भविष्य निर्भर करता है। इससे पूर्व भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य भावी शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों को विज्ञान के टीचिंग मॉडल की सहायता से पढ़ाने हेतु प्रेरित करना है जिससे कि विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि जागृत हो तथा वैज्ञानिक सोच के विकास से वे जागरूक होकर इस क्षेत्र में नए अन्वेषण कार्यों के प्रति उत्साहित हों। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 की थीम “सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण” है। इस अवसर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी व प्रतियोगिता में बीएड सेकंड व फोर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने वायरलेस इलेक्ट्रिसिटी, सैटेलाइट, वाटर साइकल न्यूट्रॉन, डिस्पेन्सिव मशीन, सुचालक व कुचालक, मानव का उत्सर्जन तंत्र, वाटर सेवर सिस्टम, ज्वालामुखी, पवन चक्की आदि के वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में बीएड सेकंड सेमेस्टर की छात्रा गरिमा ने प्रथम स्थान, बीएड फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा भोज सिन्हा ने द्वितीय तथा बीएड द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं रानी जोशी और महेश्वरी साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
2022-02-28
भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में योग कोर्स की सफल बीएड छात्राओं हेतु सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन की बीएड कोर्स की छात्राओं हेतु इंडियन योग एसोसिएशन के सहयोग से संचालित किए जा रहे “फाउंडेशन कोर्स इन योग” की सफल छात्राओं के लिए कोर्स सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए योग के महत्व को रेखांकित किया तथा कहा कि योग से हम शारीरिक व मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रहते हैं। योग प्रमुखता से हमारे शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करता है। उन्होंने महाविद्यालय की बीएड छात्राओं की योग शिक्षा हेतु चलाए जा रहे “फाउंडेशन कोर्स इन योग” सर्टिफिकेट कोर्स के लिए इंडियन योग एसोसिएशन द्वारा निरंतर किये जा रहे सहयोग की सराहना की। इंडियन योग एसोसिएशन के जॉइन्ट सेक्रेटरी जयन्त भारती ने योग के क्षेत्र में करियर संभावनाओं के बारे में छात्राओं को बताया। उन्होंने कहा की स्वास्थ्य के क्षेत्र में योग की महत्ता को आज भारत ने ही नहीं बल्कि सारे विश्व ने माना है। भारत के कई राज्यों के योग विद्यार्थी भारत में योग की शिक्षा प्राप्त कर विदेशों में योग टीचर के रूप में अपने सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के भोजेन्द्र कुमार साहू ने उपस्थित छात्राओं को योग सर्टिफिकेट की करियर की दृष्टि से उपयोगिता तथा महत्व के संबंध में बताया। भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने बताया की बीएड पाठ्यक्रम में योग प्रशिक्षण शामिल है इसलिए महाविद्यालय की बीएड छात्राओं के लिए इस सर्टिफिकेट कोर्स का एड-ऑन कोर्स के रूप में संचालन किया जा रहा है ताकि एक तरफ जहां छात्राओं को योग से संबंधित संपूर्ण ज्ञान प्राप्त हो वहीं प्राप्त सर्टिफिकेट उन्हें भविष्य में करियर निर्माण के दौरान भी छात्राओं के लिए उपयोगी साबित हो। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए योग एक महत्वपूर्ण साधन है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती हेमलता सिदार ने तथा आभार प्रदर्शन प्रीति बिझेकर ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं भावना, नाजनीन बेग, काकोली सिंघा, देवयानी का सहयोग रहा वहीं कार्यक्रम के आयोजन के दौरान उपस्थित कॉलेज की बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की पास आउट छात्राओं सत्यम भारद्वाज, सीमा साहू, ज्योति राजपूत, पिनेश्वरी साहू, गुलशन, नीलमणि, जया सिन्हा, उर्मिला, प्रभा कुमारी, प्रियंका भट्ट, महेश्वरी, प्राची, गौरी, पूर्णिमा आदि को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। आयोजन में बीएड द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।
2022-02-25
भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में सीआईएसएफ द्वारा करियर काउन्सलिंग
भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पिटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन में बीएड कोर्स की छात्राओं के लिए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा करियर कॉउन्सलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका परिचय दिया तथा कार्यक्रम के महत्व से अवगत कराया। सीआईएसएफ की ओर से इंस्पेक्टर एक्जीक्यूटिव विंग काजल द्विवेदी ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए सीआईएसएफ में जॉब्स की जानकारी तथा इसकी चयन परीक्षा तैयारी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा छात्राओं को इस करियर को चुनने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस क्षेत्र में संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एयरपोर्ट, बंदरगाह, इसरो आदि स्थानों की सिक्युरिटी का प्रभार सीआईएसएफ के जिम्मे होता है। प्रोफेशन के लिहाज से इस क्षेत्र में भविष्य उज्ज्वल है एवं साथ ही इसके माध्यम से देश सेवा का अवसर भी प्राप्त होता है। कार्यक्रम में सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र मिश्रा तथा संगीता शर्मा भी उपस्थित थे।
2022-02-22
भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया
भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर “कविता पाठ प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में कॉलेज की बीएड की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने उपस्थितजनों को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस आयोजन का उद्देश्य विश्व भर में भाषायी विविधता और सांस्कृतिक विविधता का प्रचार-प्रसार करना है और साथ ही दुनिया में सभी मातृभाषाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि आधुनिक डिजिटल युग में हमारी संस्कृति और पुरानी भाषाएँ तीव्रता से विलुप्त होती जा रही हैं। पहले संसार में 6000 भाषाएँ बोलीं जाती थीं, जिनमें से लगभग 2680 भाषाएँ यानि 43% खत्म होने के कगार पर हैं। अतः हमारी संस्कृति और भाषा का सरंक्षण अत्यंत आवश्यक है। शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने कहा कि भाषा वह डोर है जो सबको एक दूसरे से बांधे हुए है। इसी डोर की मजबूती बढ़ाने के लिए हर साल 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की थीम “बहुभाषी शिक्षा के लिए प्रोद्योगिकी का उपयोग : चुनौतियाँ और अवसर” है। आयोजित कार्यक्रम में बीएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, मलयालम, सिन्धी, भोजपुरी, गुजराती, उर्दू, मराठी आदि भाषाओं में कविता पाठ किया और मातृभाषा दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के विजेताओं में बीएड चतुर्थ सेमेस्टर वर्ग में छात्रा लोकिता देवांगन की छत्तीसगढ़ी में प्रस्तुत कविता को प्रथम, मलयालम भाषा में छात्रा प्रशीथा टी.के. की प्रस्तुति तथा खुशबू मिश्रा की भोजपुरी में प्रस्तुत कविता को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा सुनीता गोपलानी की सिंधी भाषा तथा देवश्री द्वारा प्रस्तुत हिन्दी कविता को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला।
2022-02-21
भिलाई महिला महाविद्यालय में पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर शहीद जवानों की याद में दीप प्रज्ज्वलित कर दी गई श्रद्धांजलि
भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले की चौथी बरसी के अवसर पर इस हमले में शहीद हुए भारत के वीर जवानों को याद करते हुए महाविद्यालय के सामाजिक सहायता प्रकोष्ठ समिति द्वारा दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन के मार्गदर्शन में विशेष रूप से आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में देश के शहीद जवानों के नाम पर दीप प्रज्ज्वलित कर 2 मिनट का मौन रखकर महाविद्यालयीन परिवार के समस्त सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
2022-02-14
भिलाई महिला महाविद्यालय के कॉमर्स स्टूडेंट्स ने सीखे स्टॉक ट्रेडिंग के गुर
भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के कॉमर्स डिपार्टमेंट द्वारा महाविद्यालय की यूजी तथा पीजी कोर्स की छात्राओं के लिए “60 मिनट स्टॉक ट्रेडिंग” शीर्षक के अंतर्गत स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन ऑनलाइन मोड पर किया गया।
2022-02-12
भिलाई महिला महाविद्यालय में स्वरांजली के माध्यम से स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को दी गयी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम का प्रारंभ भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदनमोहन द्वारा स्वर्गीय लता मंगेशकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर बज रहे गीत ऐ मेरे वतन के लोगों..जरा आँख में भर लो पानी… गीत ने सभी उपस्थितजनों को भाव-विव्हल कर दिया। इस अवसर पर प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदनमोहन ने स्वर साम्राज्ञी को श्रद्धांजली स्वरूप स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जीवन के सुनहरे पलों को याद किया और इसी दौरान उनके गीत तुझसे नाराज नहीं ज़िंदगी हैरान हूँ मैं…. गीत गुनगुना भावुक हो उठीं। जिसके पूर्व सामाजिक दायित्व प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती प्रतिभा क्लाडियस ने लता मंगेशकर का जीवन परिचय देते हुए उनके लोकप्रिय नगमों को गुनगुनाते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी।
2022-02-09
भिलाई महिला महाविद्यालय के आईक्यूएसी सेल के अंतर्गत रसायन शास्त्र विभाग द्वारा अंतर्महाविद्यालयीन पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन “अवर लाइफ एंड केमिस्ट्री” विषय पर किया गया।
भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के आईक्यूएसी सेल के अंतर्गत रसायन शास्त्र विभाग द्वारा अंतर्महाविद्यालयीन पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन “अवर लाइफ एंड केमिस्ट्री” विषय पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुशील चंद्र तिवारी, अपर संचालक-छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग एवं प्राचार्य-शासकीय डब्ल्यू डब्ल्यू पाटनकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन की सरंक्षक तथा भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की संयोजक तथा रसायन शास्त्र विभाग की हेड डॉ मधुलिका श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के उद्देश्य तथा रसायन का हमारे दैनिक जीवन में उपयोग पर विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में आईक्यूएसी समन्वयक डॉ सुनीता जी राव भी उपस्थित थीं।
2021-11-08
भिलाई महिला महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सेक्टर 9 स्थित मानव सेवा परिसर मनोकामनेश्वर मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भिलाई। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, रासेयो क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल तथा उपसचिव, उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत कार्यक्रम के आयोजन के तहत् भिलाई महिला महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सेक्टर 9 स्थित मानव सेवा परिसर मनोकामनेश्वर मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
2021-11-01
भिलाई महिला महाविद्यालय के बीएड के उत्कृष्ट नतीजे
भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में उल्लेखनीय सफलता दर्ज की और प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जहां एक ओर महाविद्यालय के बीएड कोर्स के परिणाम शत-प्रतिशत रहे वहीं सभी छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।
2021-10-29
Alumni Reunion in Bhilai Mahila Mahavidyalaya
02
2022-03-03
Women's Day Celebration in Bhilai Mahila Mahavidyalaya
1
2022-03-08
HEMCHAND YADAV UNIVERSITY LEVEL ONE-DAY NSS REVIEW MEETING
‘Hemchand Yadav University Level One-Day NSS Review Meeting’ was organized in Bhilai Mahila Mahavidyalaya on 25th February 2022. On the occasion, honorable Vice Chancellor Hemchand Yadav University Durg, Dr Aruna Palta was Chief Guest. State NSS officer Dr Samendra Singh, Ex-Officio Deputy Secretary Higher Education, Dr C.L. Dewangan, Registrar Hemchand Yadav University Durg, Dr Sandhya Madan Mohan Principal Bhilai Mahila Mahavidyalaya, Dr Prashant Shirvastava, Dean Student Welfare Hemchand Yadav University Durg, Dr R. P. Agarwal NSS Coordinator Hemchand Yadav University Durg, Dr Sumit Agarwal Assistant Registrar Hemchand Yadav University Durg, Dr Himanshu Shekhar Mandavi Deputy Registrar Hemchand Yadav University Durg. Shri Verma Sports officer Hemchand Yadav University Durg, were also present on the dice to grace the occasion.
2022-02-25
Homage offered to Bharat Ratan Lata Mangeshkar
Swaranjali; a homage to Bharat Ratan Lata Mangeshkar by Bhilai Mahila Mahavidyalaya
2022-02-09
Saraswati Pooja and Basant Panchami
Basant Panchami celebrated in Bhilai Mahila Mahavidyalaya
2022-02-05
Online Essay Writing Competition: International Day Of Peace On 21st September 2021
Dear Madam and Sir, It gives us immense pleasure to announce that Department of Commerce, Bhilai Mahila Mahavidyalaya Bhilai (CG) in collaboration with St. Thomas College Bhilai (CG) and Smt. Radha Devi Goenka College for women, Akola Maharashtra is going to celebrate International Day of Peace on 21st September 2021. The International day of Peace was established in the year 1981 by the United Nation General Assembly. Every year the International Day of Peace is observed around the world on 21st September. The UN General Assembly has declared this as a day devoted to strengthen the ideals of peace, by observing 24 hours of nonviolence and cease fire. On this occasion we are organizing an online essay writing competition for students. Topic : “Recovering better for an equitable and sustainable world" Guidelines for submission : * Word limit – should not exceed 2000 words. * Submit the essay on following email ID-bmmcommerceactivity@gmail.com *Last Date of submission is 26/9/2021 before 5:00 p.m. * E certificate will be provided to all the participants. * Prize will be given to only position holders. Convener-Dr. Bharti Verma, Head, Department of Commerce, Bhilai Mahila Mahavidyalaya, Contact no. -8602647656 Patron & Principal- Dr. Sandhya Madan Mohan, Bhilai Mahila Mahavidyalaya Coordinator Coordinator Dr. Ambadas Pandey Dr. Sapna Sharma Head Department of Commerce Head, PG Department of Commerce Smt. Radha Devi Goenka College for women St. Thomas College, Akola, Maharashtra. Bhilai(CG)) working committee Dr.Rajshree Sharma Dr.Nidhi Monika Sharma Dr.M.Maduhri Devi Dr,Alpana Sharma Ms.Radika Sahu
2021-09-21
भिलाई महिला महाविद्यालय में विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा तथा पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में प्रवेश जारी
हेमचंद विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा प्रवेश तिथि में पुनः की गयी वृद्धि से भिलाई महिला महाविद्यालय में स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा-प्रथम वर्ष/सेमेस्टर में किन्ही कारणों से नियमित प्रवेश से वंचित रह गयी छात्राएँ होंगी लाभान्वित भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा सेक्टर 9 में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में विभिन्न स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा-प्रथम वर्ष/सेमेस्टर में नियमित छात्राओं हेतु रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर प्रवेश जारी है। इस आशय की जानकारी देते हुए भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया की हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने इससे सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों की विभिन्न कोर्सेस की रिक्त पड़ी सीटों पर ऑनलाइन प्रवेश की तिथि फिर एक बार बढ़ा दी है तद्नुसार, भिलाई महिला महाविद्यालय में भी संचालित विभिन्न कोर्सेस में रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया की भिलाई महिला महाविद्यालय में रेगुलर एडमिशन की इच्छुक छात्राएँ यूनिवर्सिटी के वेब-पोर्टल पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर कॉलेज ऑप्शन लिस्ट में भिलाई महिला महाविद्यालय का चयन कर शीघ्रता-शीघ्र रजिस्ट्रेशन कर लें तथा इसके उपरांत प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी हेतु महाविद्यालय से तुरन्त संपर्क करें। प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने स्पष्ट किया की हालांकि नए एडमिशन्स हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल के खुलते ही 1 सितम्बर से प्रारंभ हो चुकी है जो की अब 22 सितंबर तक जारी रहेगी परंतु भिलाई महिला महाविद्यालय द्वारा पूर्व में प्रवेश हेतु जारी की गयी सूचियों में स्थान प्राप्त छात्राएँ अभी भी संबंधित कोर्स में महाविद्यालय में सीट की उपलब्धता की स्थिति में प्रवेश प्राप्त कर सकती हैं। पूर्व में घोषित प्रवेश सूचियों में स्थान प्राप्त ऐसी सभी छात्राओं के लिए कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया सतत् रूप से जारी है जिसके अंतर्गत छात्राएँ प्रवेश ले रही हैं। ऐसी सभी छात्राएँ जिनके नाम प्रवेश हेतु जारी पूर्व सूचियों में हैं वे महाविद्यालय में शीघ्र संपर्क कर अविलंब अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर लें। प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9425234503, 9977320250, 7828687394 तथा 9425244897 पर संपर्क किया जा सकता है जिस पर प्राचार्य तथा प्राध्यापकगण छात्राओं को प्रवेश संबंधी मार्गदर्शन प्रदान कर समस्त जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। गौरतलब है की कल ही हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने एक अधिसूचना जारी कर महाविद्यालयों में सीटें रिक्त होने की स्थिति में विभिन्न स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा-प्रथम वर्ष/सेमेस्टर में सत्र 2021-22 हेतु नियमित प्रवेश के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिये ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने की तिथि फिर एक बार बढ़ा दी है। जिसके अनुसार अब ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर तक किए जा सकेंगे अर्थात एडमिशन के ऑनलाइन आवेदन हेतु विश्वविद्यालय का वेब पोर्टल 22 सितंबर तक खुला रहेगा। पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2021 थी। देखें विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना
2021-09-18
प्रवेश सूचना क्रमांक-304
2021-09-18
भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रही छात्राओं के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन कोचिंग प्रारंभ
क्षेत्र की छात्राएँ इस नि:शुल्क ऑनलाइन कोचिंग का उठा सकती हैं लाभ भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा रविवार 29 अगस्त 2021 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली प्री-बीएड परीक्षा हेतु नि:शुल्क ऑनलाइन कोचिंग प्रारंभ की गई है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया की भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा निरन्तर विगत कई वर्षों से छात्राओं को इंस्टीट्यूशनल सोशल रिस्पॉनस्बिलिटी (आईएसआर) एक्टिविटी के तहत प्री-बीएड परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएँ आयोजित की जाती रही हैं जिसका क्षेत्र की छात्राओं को भरपूर लाभ मिला है।महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने बताया की विभाग के सभी प्राध्यापकों के सहयोग से दी जा रही प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा की इस नि:शुल्क कोचिंग का लाभ लेने की इच्छुक छात्राएँ महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में या मोबाईल नंबर 9425244897 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा इस सुविधा का लाभ ले सकती हैं।
2021-08-19
भिलाई महिला महाविद्यालय में प्रवेश हेतु छात्राओं का दिख रहा भारी रुझान
कॉलेज में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त, कुलपति की अनुमति से 15 सितम्बर तक ले सकेंगे प्रवेशस्नातक स्तर पर बीए, बीकॉम, बीएससी के विभिन्न कोर्सेस में लगातार चल रहे एडमिशन्स, अवकाश के दिनों में भी छात्राओं के एडमिशन की रहेगी व्यवस्था भिलाई।भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में सत्र 2021-22 हेतु विभिन्न कोर्सेस के लिए छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। पिछले 42 वर्ष से एकडमिक्स एक्सीलेंस के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता बनाए रखने वाले इस महाविद्यालय में बेहतरीन वातावरण व अनुभवी प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में शिक्षा प्राप्त करने की इच्छुक छात्राओं तथा बच्चियों के लिए सुरक्षित वातावरण की चाह रखने वाले इनके पालकों में कॉलेज प्रवेश हेतु भारी रुझान दिखायी दे रहा है। 25 अगस्त को तीसरी सूची भी हुई जारी कॉलेज की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया कि महाविद्यालय में एडमिशन हेतु पहली सूची 21 अगस्त को जारी कर दी गई थी वहीं दूसरी सूची व तीसरी सूची भी क्रमशः मंगलवार 24 अगस्त तथा बुधवार 25 अगस्त की शाम जारी कर दी गई है। प्रवेश की इच्छुक सभी छात्राएं शीघ्रता-शीघ्र अपनी एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर कॉलेज में अपनी सीट सुरक्षित करा लेवें। उन्होंने बताया की कॉलेज में यूजी की 792 सीटें हैं। सबसे अधिक सीट्स बीकॉम की हैं जिसमें बीकॉम में 168 सीटें तथा बीकॉम (कंप्युटर एप्लीकेशन) की 60 सीटें हैं, बीएससी बायो में 128, बीएससी होमसाइंस में 64, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी में 30, बीएससी मैथ्स में 128, बीएससी माइक्रोबायोलॉजी में 30, बीएससी इन्डस्ट्रीयल माइक्रोबायोलॉजी में 30, बीसीए में 30, बीएससी कंप्युटरसाइंस में 64 तथा बीए में 60 सीटें निर्धारित हैं। प्राय: सभी संकाय में प्रवेश जारी हैं। छुट्टियों के दिन भी भिलाई महिला महाविद्यालय में होंगे एडमिशन,की गयी विशेष व्यवस्था प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने जानकारी दी कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा प्रवेश हेतु जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कॉलेज में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 निर्धारित है। 29 और 30 अगस्त को क्रमश: रविवार और जन्माष्टमी का अवकाश होने के कारण छात्राओं को प्रवेश हेतु होने वाली असुविधा व हित को ध्यान में रखते हुए अवकाश के इन दिनों में भी एडमिशन हेतु कॉलेज खुला रहेगा और प्रवेश जारी रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि 31 अगस्त के बाद कुलपति की अनुमति से कॉलेज में 15 सितम्बर 2021 तक प्रवेश दिए जा सकेंगे। प्रवेश हेतु अधिक जानकारी के लिए यहाँ संपर्क करें महाविद्यालय में प्रवेश हेतु कॉलेज की वेबसाईट, नोटिस बोर्ड, स्टूडेंट्स के व्हाटसएप ग्रुप्स में प्रवेश संबंधी सूचना को लगातार अपडेट किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर हेल्पलाइन व कॉउन्सलिंग डेस्क भी बनाए गए हैं। प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9425234503, 9977320250, 7828687394 तथा 9425244897 पर संपर्क किया जा सकता है जिस पर प्राचार्य तथा प्राध्यापकगण छात्राओं को प्रवेश संबंधी समस्त जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।
2021-08-26
आज और कल अवकाश के दिन भी हो रहे भिलाई महिला महाविद्यालय में एडमिशन्स
पालकों की सुविधा व छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए इन अवकाश के दिनों में भी जारी है प्रवेश प्रक्रिया स्नातक स्तर पर बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए जैसे विभिन्न कोर्सेस में लगातार हो रहे एडमिशन्सभिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में सत्र 2021-22 हेतु विभिन्न कोर्सेस के लिए छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। पिछले 42 वर्ष से एकडमिक्स एक्सीलेंस के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता बनाए रखने वाले इस महाविद्यालय में बेहतरीन वातावरण व अनुभवी प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में शिक्षा प्राप्त करने की इच्छुक छात्राओं तथा बच्चियों के लिए सुरक्षित वातावरण की चाह रखने वाले इनके पालकों में कॉलेज प्रवेश हेतु विशेष रुझान दिखायी दे रहा है। गौरतलब है की भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा वर्ष 1979 में स्थापित तथा संचालित इस कॉलेज को अविभाजित मध्यप्रदेश के पहले छात्राओं के कॉलेज होने का गौरव प्राप्त है।प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने जानकारी दी कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा प्रवेश हेतु जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कॉलेज में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 निर्धारित है। आज 29 और कल 30 अगस्त को क्रमश: रविवार और जन्माष्टमी का अवकाश होने के कारण छात्राओं को प्रवेश हेतु होने वाली असुविधा व हित को ध्यान में रखते हुए अवकाश के इन दिनों में भी एडमिशन हेतु कॉलेज खुला रखा गया है और प्रवेश जारी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार 31 अगस्त के बाद कुलपति की अनुमति से कॉलेज में 15 सितम्बर 2021 तक प्रवेश दिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया की कॉलेज में यूजी की 792 सीटें हैं। सबसे अधिक सीट्स बीकॉम की हैं जिसमें बीकॉम में 168 सीटें तथा बीकॉम (कंप्युटर एप्लीकेशन) की 60 सीटें हैं, बीएससी बायो में 128, बीएससी होमसाइंस में 64, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी में 30, बीएससी मैथ्स में 128, बीएससी माइक्रोबायोलॉजी में 30, बीएससी इन्डस्ट्रीयल माइक्रोबायोलॉजी में 30, बीसीए में 30, बीएससी कंप्युटरसाइंस में 64 तथा बीए में 60 सीटें निर्धारित हैं। प्राय: सभी संकाय में प्रवेश जारी हैं। महाविद्यालय द्वारा अब तक प्रवेश हेतु तीन सूचियां की जा चूकी हैं जारी कॉलेज की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया कि महाविद्यालय में एडमिशन हेतु पहली सूची 21 अगस्त को जारी कर दी गई थी वहीं विभिन्न संकायों में प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु दूसरी सूची व तीसरी सूची भी क्रमशः मंगलवार 24 अगस्त तथा बुधवार 25 अगस्त की शाम जारी कर दी गई है। प्रवेश की इच्छुक सभी छात्राएं शीघ्रता-शीघ्र अपनी एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर कॉलेज में अपनी सीट सुरक्षित करा लेवें। प्रवेश हेतु अधिक जानकारी के लिए यहाँ संपर्क करें महाविद्यालय में प्रवेश हेतु कॉलेज की वेबसाईट, नोटिस बोर्ड, स्टूडेंट्स के व्हाटसएप ग्रुप्स में प्रवेश संबंधी सूचना को लगातार अपडेट किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर हेल्पलाइन व कॉउन्सलिंग डेस्क भी बनाए गए हैं। प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9425234503, 9977320250, 7828687394 तथा 9425244897 पर संपर्क किया जा सकता है जिस पर प्राचार्य तथा प्राध्यापकगण छात्राओं को प्रवेश संबंधी समस्त जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।
2021-08-29
भिलाई महिला महाविद्यालय में विभिन्न कोर्सेस में रिक्त सीटों पर उपलब्धता के आधार पर अभी भी हो रहे एडमिशन्स
महाविद्यालय द्वारा पूर्व में जारी प्रवेश सूचियों में स्थान प्राप्त छात्राओं का अभी भी जारी है एडमिशन कॉलेज में प्रवेश हेतु पूर्व में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से वंचित छात्राओं को 1 सितम्बर से ओपन हुए एडमिशन वेबपोर्टल का मिलेगा लाभ भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट, भिलाई द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में विभिन्न यूजी तथा पीजी कोर्सेस हेतु प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया की हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में आज 1 सितम्बर 2021 से स्नातक प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं के विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश हेतु एडमिशन पोर्टल खुल गया है जिसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम निर्धारित तिथि 7 सितम्बर 2021 है। भिलाई महिला महाविद्यालय में प्रवेश हेतु किन्हीं कारणों से पूर्व में ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रह गयी छात्राओं को यूनिवर्सिटी के एडमिशन वेबपोर्टल के खुलने का लाभ मिलेगा।प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया की विश्वविद्यालय से वर्तमान में प्राप्त निर्देशानुसार कुलपति की अनुमति से महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2021 है तथा प्रवेश की प्रक्रिया महाविद्यालय स्तर पर ही पूर्ण की जानी है। उन्होंने स्पष्ट किया की हालांकि नवीन एडमिशन हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 1 सितम्बर से प्रारंभ हो चुकी है परंतु भिलाई महिला महाविद्यालय द्वारा पूर्व में प्रवेश हेतु जारी की गयी सूचियों में स्थान प्राप्त छात्राएँ अभी भी संबंधित कोर्स में कॉलेज में सीट रिक्त होने की स्थिति में प्रवेश प्राप्त कर सकती हैं। पूर्व में घोषित प्रवेश सूची में स्थान प्राप्त ऐसी सभी छात्राओं के लिए कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया सतत् रूप से जारी है। ये छात्राएँ महाविद्यालय में शीघ्र संपर्क कर अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर स्थान सुरक्षित कर लें। महाविद्यालय में प्रवेश हेतु शीघ्र यहाँ करें संपर्क महाविद्यालय में प्रवेश हेतु कॉलेज की वेबसाईट, नोटिस बोर्ड, स्टूडेंट्स के व्हाटसएप ग्रुप्स में प्रवेश संबंधी सूचना को लगातार अपडेट किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर हेल्पलाइन व कॉउन्सलिंग डेस्क भी बनाए गए हैं। प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9425234503, 9977320250, 7828687394 तथा 9425244897 पर संपर्क किया जा सकता है जिस पर प्राचार्य तथा प्राध्यापकगण छात्राओं को प्रवेश संबंधी मार्गदर्शन प्रदान कर समस्त जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।
2021-09-01
सीजी व्यापम द्वारा आयोजित प्री-बीएड तथा प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा आज
भिलाई महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा में 300 परीक्षार्थी होंगे शामिल भिलाई। बीएड तथा डीएलएड कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आज रविवार 29 अगस्त को इन कोर्सेस में प्रवेश हेतु प्री-बीएड तथा प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षायें आयोजित की जा रही है। परीक्षाएँ दो पालियों में आयोजित की जाएंगी जिसमें पहली पाली में प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 10:00 बजे से 12.15 तक तथा दूसरी पाली में अपरान्ह 2:00 बजे से 4:15 बजे तक प्री- डीएलएड प्रवेश परीक्षा के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। भिलाई-दुर्ग क्षेत्र में प्री-बीएड परीक्षा हेतु 24 केंद्र बनाए गए हैं इसमें इस क्षेत्र में परीक्षा केंद्र हेतु 5853 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है वहीं प्री-डीएलएड परीक्षा के लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 933 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इन परीक्षाओं के लिए भिलाई महिला महाविद्यालय सेक्टर-9, बीआईटी, साइंस कॉलेज, कल्याण कॉलेज, खालसा स्कूल, आदर्श कन्या शाला, जेआरडी स्कूल, भारती कॉलेज आदि सेंटर बनाए गए हैं। प्रवेश हेतु प्री-बीएड तथा प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षायें आयोजित की जा रही है। परीक्षाएँ दो पालियों में आयोजित की जाएंगी जिसमें पहली पाली में प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 10:00 बजे से 12.15 तक तथा दूसरी पाली में अपरान्ह 2:00 बजे से 4:15 बजे तक प्री- डीएलएड प्रवेश परीक्षा के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। भिलाई-दुर्ग क्षेत्र में प्री-बीएड परीक्षा हेतु 24 केंद्र बनाए गए हैं इसमें इस क्षेत्र में परीक्षा केंद्र हेतु 5853 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है वहीं प्री-डीएलएड परीक्षा के लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 933 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इन परीक्षाओं के लिए भिलाई महिला महाविद्यालय सेक्टर-9, बीआईटी, साइंस कॉलेज, कल्याण कॉलेज, खालसा स्कूल, आदर्श कन्या शाला, जेआरडी स्कूल, भारती कॉलेज आदि सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र भिलाई महिला महाविद्यालय की केंद्राध्यक्ष तथा प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया की भिलाई महिला महाविद्यालय को प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाया गया है और यहाँ 300 अभ्यर्थियों की प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा की व्यवस्था की गयी है। सहायक केंद्राध्यक्ष तथा कॉलेज की उप- प्राचार्य श्रीमती अनीता नरूला ने बताया की परीक्षा के आयोजन में कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस केंद्र के लिए ऑब्ज़र्वर गवर्नमेंट वीवायटीपीजी ऑटोनोमस कॉलेज, दुर्ग की डॉ मीना मान हैं। गौरतलब है की परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखने हेतु छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा अभ्यर्थियों हेतु विशेष दिशा निर्देश जारी किया गए हैं जिसके अनुसार सभीअभ्यर्थियों के लिए मास्क/फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा। बिना मास्क/फेस कवर के अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अभ्यर्थी अपने साथ हैन्ड सेनीटाइज़र की छोटी पारदर्शी बोतल रख सकते हैं। परीक्षा हाल में एवं बाहर भारत सरकार/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड 19 महामारी से बचाव के संबंध में जारी अद्यतन निर्देशों का पालन करना होगा। निर्देशों का पालन ना करने पर वीक्षक अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित कर सकेंगे।
2021-08-29
भिलाई महिला महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सेस में प्रवेश जारी
राज्य सरकार ने कॉलेजों में एडमिशन की डेट 30 सितम्बर तक बढ़ायी.....पूर्व जारी प्रवेश सूचियों में स्थान प्राप्त स्टूडेंट्स के अभी भी हो रहे एडमिशन... भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट, भिलाई द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में विभिन्न यूजी तथा पीजी कोर्सेस हेतु प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया की हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में 1 सितम्बर 2021 से स्नातक प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं के विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश हेतु एडमिशन पोर्टल खुल चुका है जिसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम निर्धारित तिथि 7 सितम्बर 2021 है। भिलाई महिला महाविद्यालय में प्रवेश हेतु किन्हीं कारणों से पूर्व में ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रह गयी छात्राएँ यूनिवर्सिटी के एडमिशन वेबपोर्टल पर शीघ्र रजिस्ट्रेशन कर इसका लाभ उठा सकती हैं। उन्होंने बताया की छत्तीसगढ़ में कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार ने प्रवेश की तारीख बढ़ा दी है। अब कॉलेजों में 30 सितंबर तक एडमिशन हो सकेंगे। इसके अंतर्गत सामान्य स्तर पर कॉलेज में 17 सितंबर तक प्राचार्य खुद प्रवेश करा सकेंगे। जबकि कुलपति के अनुमति से 30 सितंबर तक दाखिला हो सकेगा जिसकी प्रवेश प्रक्रिया भी महाविद्यालय स्तर पर ही पूर्ण की जाएगी। प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने स्पष्ट किया की हालांकि नए एडमिशन्स हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल के खुलते ही 1 सितम्बर से प्रारंभ हो चुकी है परंतु भिलाई महिला महाविद्यालय द्वारा पूर्व में प्रवेश हेतु जारी की गयी सूचियों में स्थान प्राप्त छात्राएँ अभी भी संबंधित कोर्स में कॉलेज में सीट की उपलब्धता की स्थिति में प्रवेश प्राप्त कर सकती हैं। पूर्व में घोषित प्रवेश सूचियों में स्थान प्राप्त ऐसी सभी छात्राओं के लिए कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया सतत् रूप से जारी है जिसके अंतर्गत छात्राएँ प्रवेश ले रही हैं। ऐसी सभी छात्राएँ जिनके नाम प्रवेश हेतु जारी पूर्व सूचियों में हैं वे महाविद्यालय में शीघ्र संपर्क कर अविलंब अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर लें। प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9425234503, 9977320250, 7828687394 तथा 9425244897 पर संपर्क किया जा सकता है जिस पर प्राचार्य तथा प्राध्यापकगण छात्राओं को प्रवेश संबंधी मार्गदर्शन प्रदान कर समस्त जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। क्यों बढ़ी एडमिशन डेट ? राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों में एडमिशन की धीमी गति को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। यदि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की बात करें तो इसके अंतर्गत आने वाले 141 महाविद्यालयों में यूजी प्रथम वर्ष के विभिन्न कोर्सेस में उपलब्ध करीब 37000 सीट्स में अब तक 20000 के करीब सीटें भरी हैं जो की लगभग 54 प्रतिशत के करीब है वहीं हेमचंद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कई प्रतिष्ठित शासकीय एवं स्थापित निजी महाविद्यालयों की भी कुल सीट्स की अब तक 37 से 40 प्रतिशत सीटें ही भर पायी हैं। पूरे राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों की कमोबेश ऐसी ही स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए राज्य के सभी महाविद्यालयों में प्रवेश की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।
2021-09-05
MERIT LIST OF PG ADMISSION 2021-22 is available in ADMISSION page section.admission will continue in holiday also.
2021-09-01
Next MERIT LIST WILL BE DISPLAYED ON 16/09/2021
2021-09-01
MERIT LIST OF UG ADMISSION 2021-22 is available in ADMISSION page section.FIRST MERIT LIST WILL BE DISPLAYED ON 21/8/2021 .ALL THE STUDENTS WHO ARE IN FIRST MERIT LIST HAVE TO TAKE ADMISSION TILL 24/8/2021. SECOND MERIT LIST WILL BE DISPLAYED ON 24/8/2021 EVENING
2021-08-21
Career Guidance after M.Sc. in Physics
An interactive session on “ Career Guidance after M.Sc. in Physics” was organized in Department of Physics- Bhilai Mahila Mahavidyalaya on 16th August 2021 under the banner of Physical Society ”SPECTRUM” which was headed by Mrs. Pratibha Claudius- Head – Dept of Physics. The main speaker on the occasion was Dr. Suresh Patel- Asstt. Prof.- Dept of Physics, Govt. Digvijay College, Rajnandgaon. He laid emphasis on different aspects of career options in Physics and encouraged students to prepare for different competetitive exams and about different ways to approach for research in the field of physical sciences. The session was concluded by Dr. Siteshwari Chandrakar - Asstt Prof.- Dept of Physics, Govt. VYTPG College Durg.
2021-08-16
6 Students selected for the post of Assistant Professor Botany
6 Students selected for the post of Assistant Professor Botany through Chhattisgarh Public Survive commission RICHA Sagne, Ritu sori ,Ambika Thakur, Dr. Mamta Tandon ,Preeti Singh, Parihar Bhabita Mandavi Many many congratulations Heartiest congratulations Dear students .We are proud of you all. Wish you all the very best for your future endeovers. Principal ,Management, Faculty of Botany Deptt and entire family of Bhilai Mahila Mahavidyalaya Bhilai
2021-07-14
दिनांक 09/07/2021 का सहस्त्र सुरक्षा बल के द्वारा सेक्टर - 2 भिलाई विद्यालय ग्राउंड में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भिलाई महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने पौधारोपण करके अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
दिनांक 09/07/2021 का सहस्त्र सुरक्षा बल के द्वारा सेक्टर - 2 भिलाई विद्यालय ग्राउंड में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भिलाई महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने पौधारोपण करके अपनी भागीदारी दर्ज कराई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी श्री सुधीर जी उपस्थित रहे। इंस्पेक्टर कविता जी के साथ सशस्त्र सीमा बल की पूरी टीम पत्रिका की पूरी टीम व पर्यावरण मित्र के साथ स्वच्छता ही सेवा की पूरी टीम भी उपस्थित रहे। इस मौके पर सेक्टर - 2 के पार्षद श्री श्रीनिवास राव जी भी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।
2021-07-09
छत्तीसगढ़ योगा एसोसिएशन के साथ आज दिनांक 12/07/21 को भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा योगा सर्टिफिकेट कोर्स के लिए एम.ओ. यू .किया गया जिसमें B.Ed. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राएं योग प्रशिक्षण प्राप्त कर इंटरनेशनल लेवल का प्रमाण पत्र प्राप्त करेगी।
छत्तीसगढ़ योगा एसोसिएशन के साथ आज दिनांक 12/07/21 को भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा योगा सर्टिफिकेट कोर्स के लिए एम.ओ. यू .किया गया जिसमें B.Ed. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राएं योग प्रशिक्षण प्राप्त कर इंटरनेशनल लेवल का प्रमाण पत्र प्राप्त करेगी। इस अवसर पर भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संध्या मदन मोहन, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर श्री आर के शर्मा , तथा शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोहना सुशांत पंडित उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन की तरफ से कोषाध्यक्ष तथा संयुक्त सचिव इंडियन योग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ स्टेट चैप्टर श्री भूपेंद्र कुमार साहू तथा गोस्वामी जयंत विष्णु भारती राज्य प्रभारी पतंजलि युवा भारत छत्तीसगढ़ उपस्थित थे।
2021-07-12
MSC RESULTS 2020-21
2021-06-30
First International Webinar on “The impact of PANDEMIC COVID-19 on Women World Wide” Risks & Tips ,to be organized on 1st JUNE 2020 at 3 pm (IST) by Bhilai Mahila Mahavidyalaya, Bhilai (C.G.) ,Registration link - https://forms.gle/4w7bJLwUXDMPoqUk9
2020-05-30
All Alumni are requested to fill the below Registration form at the earliest as we are organizing reunion of our Alumni. We are quite hopeful for your cooperation as always and will fill and submit the form at the earliest. "Alumni of before session 2015 - 16 Will have to contribute Rs 200 /- please ." College Account No. will be intimated soon . Principal BMM
2020-05-15
Annual sports day
खेलों में भी है अच्छे करियर विकल्प, छात्राओं के लिए अनेक मौके : राजेश चौहान January 10, 2020 महिला महाविद्यालय में क्रीड़ा दिवस का आयोजन, सभी वर्गों ने दी प्रतिभागिता Sports day at Bhilai Mahila Mahavidyalaya भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय में त्रिदिवसीय क्रीड़ा दिवस का आयोजन पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। राजेश चौहान ने कहा कि खेल जगत भी एक अच्छा करियर विकल्प है जिससे आम लोग अनजान हैं। इस विषय में वे कभी गंभीरता पूर्वक सोचते नहीं हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार महिला खेलों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। इसका लाभ छात्राओं को लेना चाहिए। खेल के करियर में पैसे के साथ-साथ नाम कमाने और अपने परिवार, संस्था, राज्य एवं देश का नाम रौशन करने का भी अवसर प्राप्त होता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन ने की। इस अवसर पर भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता एवं उपप्राचार्या श्रीमती ए. नरूला विशेष रूप से उपस्थित थीं। राजेश चौहान ने कहा कि खेल के महत्व को गहराई से लोग समझते नहीं है। क्रीड़ा के क्षेत्र में रोजगार एवं नौकरी के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि “महिला खेलकूद” को प्रमुख स्थान देने हेतु केन्द्र सरकार ने उनके लिए 26 ओलंपिक एवं क्रिकेट पर काम कर रही है। निकट भविष्य में क्रीड़ा के क्षेत्र में छात्राएँ अत्यधिक लाभान्वित हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए एडजस्टमेंट, कम्प्रोमाइज एवं सैक्रिफाइस तीन बातें आवश्यक हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन ने कहा कि खेल स्वस्थ शरीर के लिए महत्वपूर्ण है। क्रीड़ा जहां शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं वहीं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, सबको साथ लेकर चलने और परस्पर सहयोग करने की भावना भी विकसित करती है। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का जीवन बहुत महत्व है। खेलकूद से हमें हार-जीत की परवाह किए बिना निरंतर अच्छा प्रयास करने की आदत पड़ जाती है जो सफलता का मूलमंत्र है। खिलाड़ी न केवल खेल मैदान में प्रतिद्वंद्वी से हाथ मिलाते हैं, गले मिलते हैं बल्कि स्वयं हारने पर भी जीतने वाले को बधाई देते हैं। खेल के माध्यम से छात्र अपनी रचनात्मक एवं धनात्मक क्षमताओं का विकास कर अपनी लकीर बड़ी करते हुए आगे बढ़ते हैं। क्रीड़ा के क्षेत्र में रोजगार की भी असीम संभावनाएं हैं। खेलकूद प्रतियोगिता में एक ईमानदार स्वस्थ प्रतियोगिता अपेक्षित होती हैं। महाविद्यालय की शासी निकाय के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि केवल वर्ष में ही नहीं प्रत्येक माह छात्राओं के बीच क्रीड़ा प्रतियोगिता होनी चाहिए। जिससे खेलकूद के प्रति रूचि जाग्रत हो। स्थानीय, प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर सफल छात्राओं को मुख्य अतिथि राजेश चौहान, प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन एवं सुरेन्द्र गुप्ता के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्मालय की समस्त प्राध्यापक, अशैक्षणिक स्टाँफ एवं छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन एम. माधुरी एवं धन्यवाद ज्ञापन स्पोट्स आफिसर सोनाली ने किया। राज्य स्तरीय पुरुस्कार : राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रमा दत्ता-बी.कॉम (तृतीय वर्ष), राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान भावना कुलधरे-बी.एस.सी.(गणित) तृतीय वर्ष, तृप्ती साहू-बी.एस.सी (गणित) द्वितीय वर्ष, शेख नरगिस-बी.कॉम(तृतीय वर्ष),राज्य स्तरीय बास्केटबाल -द्वितीय स्थान, अर्चना शोम-एम.एस.सी (द्वितीय सेम) माइक्रो, सुनैना कुजुर-बी.कॉम (द्वितीय वर्ष), राज्य स्तरीय हेंडबाल-प्रथम स्थान-पूजा सिंह-बी.एस.सी (बायो) प्रथम वर्ष शामिल हैं। अन्तरमहाविद्यालय स्तर के पुरुस्कार : बैडमिंटन-प्रथम स्थान-रमा दत्ता-बी.कॉम (तृतीय वर्ष), मर्सी फर्नांडिस -बी.एस.सी माइक्रो (तृतीय वर्ष), तन्वी शर्मा-बी.एस.सी (सी.एस) प्रथम वर्ष, अपर्णा चंद्रा-बी.एस.सी( सी.एस)प्रथम वर्ष शामिल रहे। महाविद्यालयीन प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। एक पैर की दौड़ सुनैना कुजूर बीकाम द्वितीय वर्ष प्रथम, अनिता बीएससी बायो प्रथम वर्ष द्वितीय, बरखा बीएससी गणित तृतीय वर्ष एवं अफशा बीेससी आईएमबी प्रथम वर्ष संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ में सुनैना कुजूर, ऋत्विका शर्मा एवं प्रियंका सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह बास्केटबाल शूटिंग में मर्सी फर्नांडीज, शालिनी कुमारी एवं शिवांगी बाजपायी क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। गोला फेंक में बरखा रानी यादव, प्रीती यादव तथा अर्चना शोम एवं 100 मीटर दौड़ में सुनैना कुजूर, रमा दत्ता एवं ऋत्विका शर्मा क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। फुगड़ी में रेणुका ठाकुर, योगिता एवं कुसुम क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। शैक्षणिक स्टाफ के लिए भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 35 वर्ष से कम आयु वर्ग में दीपक दास मानिकपुरी, दीपा सोनी एवं भाविका शर्मा ने 100 मीटर फर्राटा दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार जीता। 35 से 45 वर्ष आयु वर्ग बास्केटबाल में अनुपमा श्रीवास्तव, झरना एवं तेजेश्वरी, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम प्रतिमा मिश्रा, भावना पाण्डेय तथा मधुलिका श्रीवास्तव ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान बनाया। गैर शैक्षणिक वर्ग के लिए हुई प्रतियोतिओं में टी किरण, सुशीला एवं मरियम्मा ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार जीता। छात्राओं के रिले रेस में ऋत्विका शर्मा, रमा दत्ता, बरखा यादव एवं मर्सी फर्नांडीस ने प्रथम पुरस्कार जीता। वहीं विनीता, अंजली, अफशा एवं अनीता की टीम ने द्वितीय तथा प्रीती गुप्ता, शिवांगी, सुनैना एवं प्रियंका की टीम ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। गैर शैक्षणिक वर्ग बलून रेस के महिला वर्ग में नेहा श्रीवास्तव, शारदा एवं सविता तथा पुरुष वर्ग में हितेश, विकास तथा युवराज ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार जीता।
2020-01-10
Priti Yadav, MCom, III semester student of Bhilai Mahila Mahavidyalaya begged the prestigious \Chief Minister\s Trophy 2018-19\ for her outstanding performance in Cycle Polo Senior Group. She received the award on 29-08-2019 in the hands of the Chief Minister. Congratulations!!!
2019-08-31
Badminton: Bhilai Mahila Mahavidyalaya won the Inter College Badminton Women\s Singles and Doubles Championship which was conducted by Durg University. Rama Dutta is the Gold Medalist in Singles while she partnered with Mercy to win the Women\s doubles gold medal.Congratulations!
2019-08-29
The result of I and III sem in MSc [Home Science] has been outstanding! There is 100% result in MSc [Home Science - T&C] and [Home Science - HD]. All the students have secured First Division marks!Congratulations!
2019-07-24
Ku Dikshya Kujur, Ku Ranu Ghosh, Ku G Anusha and Ku Pooja have topped their respective exams in our college in MSc [MB and BT].Congratulations!
2019-04-25
The MSc [MB] and MSc [BT] I and III sem students have given outstanding performance by achieving 100% pass outs.Congratulations!
2019-04-25
Vandana Yadav, Priyanka Sharma and Kiran have occupied the top three positions in the MSc [Home Science-HD] I sem exam; Rohini Rastogi, Suman Pulatshya and Poonam Kumari have got the top three positions in MSc [Home Science-HD] III sem examination.Congratulations!
2019-07-24
Aparna, Shikha and Pooja are First, Second and Third rank holders respectively in the MSc [Home Science-T&C] I sem examination. Himika, Lakshmi and Sanjana are top three position holders in MSc [Home Science-T&C] III sem examinations.Congratulations!
2019-07-24
Results of MSc [Physics] I and III semesters of Bhilai Mahila Mahavidyalaya is 100%. Everyone has secured First Division Marks.Congratulations!
2019-07-24
Deepshikha, Monika and Megha are First, Second and Third respectively in I sem exam of MSc [Physics]Kalpana, Pratibha and Pusphpanjali are I, II and III rank holders respectively in the III sem exam of MSc [Physics].Congratulations!
2019-04-27
MSc Math I sem results of our college are 100% pass with 15 out of 20 students placed in First division!Congratulations!!
2019-04-29
Swati Rai has topped the MSc Math I sem exam. Ekta Pandey is second and Itisha Verma is third!Congratulations!!
2019-07-29
MSc Zoology: First sem results: 100% pass and all are placed in First Class. MSc Zoology: Third sem: 84% Results with 13 persons being placed in First Class.Congratulations!
2019-04-29
Ritika has topped the list in the MSc Zoology III sem examinations. Rashmi and Pratibha are joint second in the exam.Pratibha Raj, Madhu and Nikita have occupied the First, Second and Third positions respectively in the MSc Zoology I sem examination.Congratulations!
2019-04-29
BEd III sem results have been announced. Everyone has passed with First Class. So, it is 100% with First Class!Congratulations!!
2019-04-29
Kirti Bapat is the topper while Anuradha Upadhyaya and Sunita Singh have occupied second and third positions respectively in the recently announced BEd III sem examination.Congratulations!
2019-04-30
Bhilai Mahila Mahavidyalaya organised a Guest Lecture inviting Dr Shrivastava to tell the staff members of BMM about the changes that have been introduced by NAAC. The talk was highly informative and liked by all.
2019-05-04
BEd First Sem: Results are per excellence with 100% pass.Congratulations!
2019-06-01
There is a healthy competition in BEd I sem. Six students have occupied the top three positions in the college. They are: Savita Jhapre and Garima Deshmukh [First]; Minakshi Devi, Debasmita Jena and Rashmi Pandey [Second] and Priti Banchore [Third].Congratulations!
2019-06-01
All but one student out of 27 have passed in the PGDCA I sem examination.
2019-06-01
Tree Plantation Week: A unique scheme of tree plantation involving different social organisations has been launched in Bhilai Mahila Mahavidyalaya. It started on 06-07-2019 and will continue for a week.
2019-07-06
UG Results: BSc Home Science I Year: University Pass % = 78.6% Bhilai Mahila Mahavidyalaya Pass % = 84.6%
2019-08-21
UG Results: BSc Home Science Second Year: University Pass % = 93.2% Bhilai Mahila Mahavidyalaya Pass % = 91.7%
2019-08-21
UG Results: BSc Home Science Final Year Year: University Pass % = 87.1% Bhilai Mahila Mahavidyalaya Pass % = 90.0%
2019-08-21
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BHSc I: I Position: Tejesvita Sahu, II Position: Tanisha Aejaz, III Position: Gauri Paranjpe.Congratulations!
2019-08-21
UG Results: BSc Home Science Second Year: Bhilai Mahila Mahavidyalaya Topper: R Suman Rao, Second: Abhipsha Chatterjee, Third: Jayatee Roy.Congratulations!
2019-07-20
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BHSc III: I Position: Aarti Panchakshari, II Position: Ankita Pashine, III Position: Oshin.Congratulations!
2019-08-21
BCom Final Year Results: University Pass % = 76.1%, Bhilai Mahila Mahavidyalaya Pass % BCom III (Plain): 77.6%, BCom III (CA): 78.4%, Overall: 77.8%. [First Division: 38, Second Division: 84]
2019-08-18
BSc Final: Pass %: University = 71.21%, Bhilai Mahila Mahavidyalaya = 78.48%
2019-07-24
BSc Final Math Group: First: Soumya Tiwari; Second: Annapurna Chandravanshi and Third: Sobha Rani.Congratulations!
2019-07-24
BSc Final Bio Group: First: Yashmi Dewangan and Nisha; Second: Ankita and Third: Gulshan.Congratulations!
2019-07-24
BSc Final Micro Biology: First: Tomesh Verma; Second: Puja Chandravanshi and Third: Rafat Azma.Congratulations!
2019-07-24
BSc Final Biotechnology: First: Mubasha Ahsan; Second: Abha Anand Nawalkar and Third: Dikshya Pandey.Congratulations!
2019-07-24
BSc I Pass % - University: 42.3%, Bhilai Mahila Mahavidyalaya: 70.4%.
2019-08-10
BSc II Pass % - University: 55.3%, Bhilai Mahila Mahavidyalaya: 74%.
2019-08-10
BSc III Pass % - University: 71.55%, Bhilai Mahila Mahavidyalaya: 77.2%.
2019-08-11
BSc: A total of 273 students were placed in I Division in 2019 Annual Examination out of 616 passed and 959 appeared students of Bhilai Mahila Mahavidyalaya.Congratulations!
2019-08-11
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BSc I Biology Group: I Position: Manjishtha Bajrang, II Position: Sonam Nayak, III Position: Chanchal Madhwani.Congratulations!
2019-08-11
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BSc I BT Group: I Position: Sudipta Kar, II Position: Komal Soni, III Position: Shweta Verma.Congratulations!
2019-08-11
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BSc I Computer Science Group: I Position: Ishita Sharma, II Position: Soumya Rajput, III Position: Dhara Sahu.Congratulations!
2019-08-11
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BSc I Math Group: I Position: Chandrakala, II Position: Shezal, III Position: Pooja Yadu.Congratulations!
2019-08-11
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BSc I MB Group: I Position: Manjusha Sinha, II Position: Yamini Sahu, III Position: Aabha Patel.Congratulations!
2019-08-11
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BSc Final Computer Science Group: I Position: Sarika Soni, II Position: Rupali Sarpa, III Position: Seema Sahu.Congratulations!
2019-08-11
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BSc II Biology Group: I Position: Laxmi Yadav, II Position: Dulani Joshi, III Position: Ujjyala.Congratulations!
2019-08-11
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BSc II BT Group: I Position: Shivani Sahu, II Position: Sanjana Solomon, III Position: Saanvi Ghosh.Congratulations!
2019-08-11
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BSc II Computer Science Group: I Position: Anushtha Yadu, II Position: Bharti Kumari, III Position: Shriya Sharma.Congratulations!
2019-08-11
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BSc II Math Group: I Position: Pragya Rajput, II Position: Raheeraj Nishad, III Position: Tarankita.Congratulations!
2019-08-11
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BSc II MB Group: I Position: Mercy Fernandez, II Position: Aastha Mahajan, III Position: Naziya Khan.Congratulations!
2019-08-11
BCA Final: Pass University: 68.6%, Bhilai Mahila Mahavidyalaya: 77.8% [100% First Division].
2019-08-12
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BCA Final: I Position: Monika Hirwani, II Position: Khushboo Khan, III Position: Samriddhi Sharma.Congratulations!
2019-08-12
For the first time, Bhilai Mahila Mahavidyalaya has launched a job oriented Three-Month Certificate Course on Fabric Embellishment. The course is being conducted by Home Science Department. Admission is open to all!
2019-08-12
BCom I: Pass University: 47%, Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BCom I [Plain]: 43.9%, BCom I [CA]: 55.6%, BCom I [Overall]: 47%
2019-08-15
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BCom I [Plain]: I Position: Khyati Soni, II Position: Taranjeet Kaur Bhatia, III Position: Shikha Prasad.Congratulations!
2019-08-15
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BCom I [Computer Application]: I Position: Ritika Nehra, II Position: Anjali Jain, III Position: Riya Kumari.Congratulations!
2019-08-15
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BCom II [Plain]: I Position: Anjali Kashyap, II Position: Swati Gupta, III Position: Rama Dutta.Congratulations!
2019-08-17
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BCom II [Computer Application]: I Position: Padmini Rajput, II Position: Priyanka Pathak, III Position: Arti Rai.Congratulations!
2019-08-17
BCom II: Pass University: 63.7%, Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BCom II [Plain]: 73.6%, BCom II [CA]: 81.5%, BCom II [Overall]: 75.2%. [I Division: 18, II Division: 71]
2019-08-17
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BCom III [Plain]: I Position: Neha Yadu, II Position: Monika Sharma, III Position: Khileshwari Chandrakar.Congratulations!
2019-08-18
Bhilai Mahila Mahavidyalaya: BCom III [Computer Application]: I Position: Babita, II Position: Bhumika Dewangan, III Position: Apurva Prajapati.Congratulations!
2019-08-18
UG Results: Pass % of all the disciplines taught in Bhilai Mahila Mahavidyalaya at UG level is 71.7% against the University Pass % for the same subjects taken together is 55.6%. Well done! But, our target is to reach 100% pass.
2019-08-21
UG - Bhilai Mahila Mahavidyalaya: First Division: 390 students [39% of Passing students ie 28% of students appearing in UG courses], Second Division: 573 students and Third Division: 29 students.
2019-08-21
BEd 4th sem: All students passed in First Division. First Position: Kirti Bapat, Second Position: Kamini Bhardwaj, Third Position: G Tripti and Anuradha Upadhyay.Congratulations!
2019-08-29
Tree Plantation in the premises of Bhilai Mahila Mahavidyalaya in association with BK Engineering. Shri Vijay Gupta, Managing Trustee of Bhilai Education Trust was present. All staff members and 100 students along with the staff of BK Engineering planted the saplings.
2019-08-29
Chess: Four of our students won the Inter College Chess Championship of Hem Chand University, Durg. The team consisted of Seikh Nargis, Bhavna Kullhare, Tripti Sahu and Rishika Sahani. Three of the students have been selected to represent the University in the state level meet.Congratulations!
2019-08-29
The college bade farewell to its Principal In-charge Dr [Mrs] Zehra Hasan on 31-08-2019. It was an emotional moment for everyone. We wish Prof Hasan a healthy and happy life ahead.
2019-08-31
Dr [Mrs] Sandhya Madan Mohan, Professor, in charge of Home Science Department and Vice-Principal took charge of Principal In-charge on 31-08-2019.
2019-08-31
Designed by TechCherry.
All rights reserved © Copyright 2021 , TechCherry