Bhilai Mahila Mahavidyalaya
Hospital Sector, Bhilai Nagar (C.G.) 490009 (Managed by Bhilai Education Trust). (Affiliated to Hemchand Yadav Vishwavidyalaya, Durg). Recognized Under Section 2(f) and 12(B) of the UGC Act 1956. NAAC Accredited with B+ Grade

Enter here to learn, learn the nuances of life and go forth to serve, serve mankind!!
2024-02-15 ANNUAL EXAM 2024 OF HEMCHAND YADAV UNIVERSITY STARTS FROM 1 MARCH 2024


Latest Video

Latest Video


College Sports Day 2023
World Aids Day 2023 || #Poster&slogancompetition
भिलाई महिला महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत वायरल डिजीज पर 21 09.23 को रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमे महाविद्यालय की छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में विभाग के 17 छात्राओं के समूह ने हिस्सा लिया और रंगोली के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया और विषाणु से होने वाले बीमारियों और उनसे बचाव और रोकथाम कैसे किया जाए इसका अच्छी तरह प्रदर्शन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने छात्राओं की कला की सराहना की। इस प्रतियोगिता के निर्णायक गण डॉ संध्या मदन मोहन, डॉ रूपम अजीत यादव एवं डॉ प्रतीक्षा पाण्डेय रही । उन्होने छात्राओं के कला की भूरी भूरी प्रशंसा की और अपना निर्णय सुनाया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पी पूजा और विनीता ( एम एस सी), द्वितीय कविता देवांगन और विनीता ( एम एस सी), तृतीय अर्पिता और चित्रा ( बी एस सी) स्थान पर रहे एवम दिलेश्वरी और स्मृति, प्रियंका और वंदना साहू को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन माइक्रोबायोलॉजी एवम बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा किया गया जिसमे विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ भावना पांडेय ने छात्राओं की सराहना की और भविष्य में इस तरह के प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित किया। इस कार्यक्रम का संचालन विभाग के संगठन प्रभारी डॉ वर्षा चंद्राकर और श्रीमति भाविका मिश्रा ने किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की प्राध्यापिकाऐं श्रीमति सबीहा नाज, डॉ रंजना साहू, श्रीमती दिव्या पैकरा और साधना गुप्ता एवम विभाग की समस्त छात्राओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
भिलाई महिला महाविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा INNOVATIVE YOUNGSTERS एसोसिएशन का उद्घाटन तथा अतिथि व्याख्यान का आयोजन
भिलाई महिला महाविद्यालय में शिक्षक व छात्रो ने एक जुट होकर चलाया स्वच्छता अभियान
Swacchta hi sewa h #ek tarikh ek ghanta #swacch bharat #swacch survekshan 2023
Ganeshji visarjan 2023
International Year of Millets 2023
भिलाई महिला महाविद्यालय के भौतिक विभाग द्वारा फिजिकल सोसाइटी स्पेक्ट्रम का उद्घाटन दिनांक 25/08/2023 को किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई के प्राध्यापिका डॉ सुमिता सेन गुप्ता उपस्थित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संध्या मदन मोहन के द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा छाया क्लाउडियस ने फिजिकल सोसाइटी के कार्य पर प्रकाश डाला। पश्चात प्राचार्य के द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को बैच प्रदान किया गया जिसमें एमएससी तृतीय सेमेस्टर की कृतिका देवांगन अध्यक्ष , मेघा उपाध्यक्ष , प्रथम सेमेस्टर की दिव्य साहू सेक्रेटरी, तृतीय सेमेस्टर की नेहा जॉइंट सेक्रेटरी तथा तृतीय सेमेस्टर की रिया सेंगर को कोषाध्यक्ष बनाया गया।इसके उपरांत डॉक्टर सुमिता सेन गुप्ता द्वारा थिन फिल्म टेक्नोलॉजी विषय पर व्याख्यान दिया गया। इस कार्यक्रम में संयोजिका श्रीमती नंदिता के अलावा डॉ अर्चना शरण ,उपस्थित थे।
#HomeScience #Poster #Reelsmaking #cardmaking #competition
Vishwakarma Jayanti 2023
भिलाई महिला महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा सिग्मा एसोसिएशन का उद्घाटन तथा अतिथि व्याख्यान का आयोजन
SVEEP
teachersdaycelebration2023
Fitness sessions of our sports Students
Drama on Anti ragging Part 2
Drama on Anti ragging Part 1
AntiRagging Week12 August 2023 - 18 August 2023
भिलाई महिला महाविद्यालय की बी.एड. की छात्राओ द्वारा स्लम बस्तिओ में जाकर बच्चों को पढ़ाने का कार्य किया गया जिसमे प्राचार्या डॉ. संध्या मदन मोहन एवं बी.एड विभाग की डॉ मोहना सुशांत पंडित व अन्य सभी प्राध्यापकों का विशेष मार्गदर्शन रहा
भिलाई महिला महाविद्यालय भिलाई ( भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के द्वारा संचालित ) 77वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ विभिन्न देश प्रेम से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमो सहित आयोजित किया गया राष्ट्र ने स्वतंत्रता की 76 वी वर्षगांठ पूर्ण कर 77 वें वर्ष में प्रवेश किया है | इस अवसर पर भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संध्या मदन मोहन ने ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रगान के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापको ,कर्मचारी एवं छात्राओं को …
भिलाई महिला महाविद्यालय , भिलाई नगर की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन के सही मार्गदर्शन में प्रोग्राम ऑफिसर डॉ आर शर्मा , डॉ ऐ श्रीवास्तव और छात्रा प्रगति के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविकाओं द्वारा 09/08/2023 को आई फ्लू के लक्षण व बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गई
admission open 2023 ( only for girls)
University Level Competition Our B.Ed. Student Tripti got 3rd Prize
samarpan
College near to My Heart
भिलाई महिला महाविद्यालय , भिलाई नगर द्वारा 02/08/2023 को SVEEP के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु स्कूटी रैली सेक्टर ९ चौक से ग्लोब चौक तक निकली गयी